April 20, 2024

हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी के घर 10 करोड़ की चोरी : 4 नेपाली नौकरों ने फ्राइड राइस में दीं नींद की गोलियां, नकदी-ज्वेलरी लेकर फरार

जोधपुर। जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी के घर से उनके 4 नौकर 10 करोड़ की चोरी करके फरार हो गए। शनिवार रात नौकरों ने बिजनेसमैन व उसके परिवार को फ्राइड राइस में नींद की गोलियां मिलाकर दीं और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि नौकरों ने व्यवसायी के हाथ से करीब एक करोड़ की अंगूठी निकाल कर ले गए, इसके अलावा वे कैश और ज्वेलरी भी लेकर भागे हैं।
गोल्फ कोर्स इलाके में रहने वाले बिजनेसमैन अशोक चोपड़ा की छोटी बेटी अंकिता (20) ने वारदात की सूचना अपने पिता के बिजनेस पार्टनर के के विश्नोई को दी। उन्होंने एयरफोर्स थाना पुलिस को फोन किया, तब मामले का खुलासा हुआ।
जानकारी के अनुसार नौकरों ने चोपड़ा और लवीना को पहले नींद की गोलियां दीं। इसके बाद 2 ड्राइवरों को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर दे दी। वहीं, चोपड़ा की मां और सात साल के दोहिते को बदमाशों ने बेहोश नहीं किया।

महिला नाैकर भी साजिश में शामिल
पुलिस के मुताबिक परिवार के चार लोगों को बेहोश करने के बाद नौकर घर में रखी ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हो गए। चोर जाते वक्त अशोक चोपड़ा की कार भी अपने साथ ले गए। चारों नौकर नेपाली हैं। इनमें एक महिला नौकर लक्ष्मी भी है जो यहां 4 साल से काम कर रही थी। लक्ष्मी को अशोक चोपड़ा ने अपनी मां की देखभाल के लिए रखा था। बाकी नौकरों को 2 महीने पहले ही काम पर रखा था।
पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर नाकेबंदी कराई है। अशोक चोपड़ा और उनकी बेटी को रविवार सुबह 11 बजे के बाद होश आया। दोनों ड्राइवर अभी भी बेहोशी की हालत में अस्पताल भर्ती हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नौकरों ने रिमोट से बाहर के गेट बंद कर दिए थे। जानकारी के मुताबिक आरोपी पुलिस के रडार में आ गए हैं। कार नागौर के कुचामन में मिली है। यह भी जानकारी मिली है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नौकरों ने बीयर पी और चिकन खाया। उन्होंने घर में लगे कैमरे तोड़ दिए। उनकी आईडी फर्जी थी। आरोपी परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन भी ले गए और उन्हें रास्ते में फेंक दिया।

पत्नी कोलकाता गई हुई हैं
अशोक चोपड़ा बड़े हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी हैं। बासनी क्षेत्र में उनकी फैक्ट्री है। अशोक के बिजनेस पार्टनर केके विश्नोई ने बताया कि उन्हें 7.45 बजे अशोक चोपड़ा की बेटी लवीना ने फोन किया और जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने घरवालों, ड्राइवरों, नौकरों के नाम का खुलासा नहीं किया।
घर में व्यवसायी की बुजुर्ग मां और एक छोटा बच्चा भी था, जिन्हें नशीला खाना नहीं दिया गया था। बच्चा बिजनेसमैन की बड़ी बेटी अंकिता का है जो जैसलमेर घूमने गई हुई है। फिलहाल घर सील है। पुलिस अंदर है और जांच चल रही हैं। पुलिस का कहना है और क्या-क्या चोरी हुआ है इसकी जानकारी बिजनेसमैन की पत्नी के लौटने पर मिलेगी।

पूरा घर ऑटोमैटिक सिक्योरिटी से लैस, सीसीटीवी तक ले गए
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी अशोक चोपड़ा का पूरा घर ऑटोमैटिक हाई सिक्योरिटी से लैस था। उनके घर के बाहर से लेकर अंदर तक के सारे दरवाजे रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट होते थे। इसके अलावा घर के अंदर भी सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे।
लक्ष्मी जानती थी कि कौनसा गेट कहां से और कैसे खुलेगा। इतना ही नहीं वह ये भी जानती थी कि तिजोरी कहां रखी है और गाड़ियों की चाबी कहां है। ऐसे में लक्ष्मी और अन्य नौकरों ने आसानी से वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।
डीसीपी अमृता दुहन ने चोरी को लेकर कहा कि घरवालों को बेहोश कर हीरे, ज्वेलरी, कैश ले गए। कितना जेवरात कैश ले गए ये पुख्ता नहीं। परिवार व ड्राइवर ड्रग के इफेक्ट में हैं। हालत खतरे से बाहर है। निवेदन है कि जो बाहर से काम करने आ रहे हैं उनका पुलिस वेरिफिकेशन कराएं।