April 23, 2024

पांचवीं बोर्ड का रिजल्ट जल्द:दस लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट सप्ताहभर में आ सकता है, तैयारी पूरी
बीकानेर।
आठवीं बोर्ड के बाद अब पांचवीं बोर्ड का रिजल्ट भी इसी सप्ताह में जारी हो सकता है। करीब दस लाख स्टूडेंट्स ने पांचवीं बोर्ड एग्जाम दिया था। शिक्षा का अधिकार कानून (RTE) के चलते पांचवीं बोर्ड में कोई भी स्टूडेंट्स फेल नहीं होगा। शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने प्रदेशभर में पांचवीं बोर्ड का एग्जाम लिया था। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षाओं के साथ साथ चली पांचवीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चैक हो गई है। अब मार्क्स अपलोड करने का काम चल रहा है। प्रदेश के सभी डाइट्स को ये दायित्व सौंपा गया है कि वो फटाफट मार्क्स अपलोड करें ताकि इसी सप्ताह रिजल्ट जारी किया जा सके। दो-चार डाइट्स को छोड़कर अधिकांश जिलों की डाइट्स ने ये काम पूरा भी कर दिया है।

पांचवीं बोर्ड का रिजल्ट आठवीं बोर्ड से भी बेहतर रखने का प्रयास किया जा रहा है। आठवीं बोर्ड में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के बी और सी ग्रेड आए हैं, जबकि इसके विपरीत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के बारहवीं के विज्ञान व वाणिज्य का रिजल्ट उलट रहा। वहां फर्स्ट डिविजन ज्यादा है और सेकंड डिविजन कम है। थर्ड डिविजन तो नगण्य है। ऐसे में अब पांचवीं का रिजल्ट बेहतर रखने का प्रयास हो रहा है। माना जा रहा है कि शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला की बीकानेर यात्रा का इंतजार किया जा रहा है। जिस दिन डॉ. कल्ला बीकानेर आएंगे, उसी दिन पांचवीं बोर्ड का रिजल्ट भी जारी हो सकता है।