राजस्थान में कल से बंद रहेंगे 7 हजार पेट्रोल पंप : हड़ताल के दूसरे दिन नहीं बनी सहमति, सुबह 6 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल
जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार सुबह 6 बजे से प्रदेश के 7 हजार पेट्रोल पंप बंद हो जाएंगे। पेट्रोल पंप संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। 13 और 14 सितंबर को दो दिन की सांकेतिक हड़ताल के बाद सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने के बाद राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से गुरुवार शाम को एक बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी और महासचिव शशांक कौरानी ने बताया कि प्रदेश के किसी भी पंप पर न तो बिक्री रहेगी और न ही डिपो से माल खरीदेंगे।
दरअसल, एसोसिएशन की ओर से वैट दरों को कम करने की मांग को लेकर दो दिन तक सांकेतिक हड़ताल की थी। साथ में चेतावनी दी थी कि यदि 14 सितंबर तक उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे अगले दिन यानी 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस सांकेतिक हड़ताल के बाद भी सरकार ने हठधर्मिता बनाए रखी और कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया है। ऐसे में ये निर्णय लिया गया है।
हालांकि, जैसलमेर और अलवर में हड़ताल का असर नहीं होने से एसोसिएशन में फूट भी सामने आई है। इसके अलावा जोधपुर में भी कुछ पंप काम कर रहे हैं।
जोधपुर में रामदेवरा जातरूओं के लिए शुरू किया पंप
जोधपुर समेत अलवर और जैसलमेर में भी पेट्रोल-डीजल मिल रहा है। जोधपुर के पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि इन दिनों रामदेवरा जाने वाले जातरूओं की काफी भीड़ है। शहर के मेडिकल कॉलेज और 12वीं रोड स्थित पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि ये जातरू बाइक से लंबी दूरी तय कर यहां पहुंच रहे हैं। और, जब पेट्रोल नहीं मिलता है तो परेशानी होती है।
इसलिए इन जातरूओं को मना नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा जो भी रिक्वेस्ट कर रहे हैं उन्हें भी पेट्रोल दिया जा रहा है।
जैसलमेर और अलवर में नहीं दिखा असर
जोधपुर के अलावा जैसलमेर और अलवर में भी इस हड़ताल का असर दूसरे दिन नहीं देखने को मिला। जैसलमेर के पेट्रोल पंप ऑपरेटर्स ने बताया कि ये रिमोट एरिया है और यहां एक दिन पहले बुधवार को सांकेतिक स्ट्राइक कर चुके हैं। अब जो लोग पेट्रोल-डीजल भरवाने आ रहे हैं, उन्हें मना नहीं कर रहे हैं।
वहीं अलवर में दूसरे दिन भी पंप ऑपरेटर्स ने बंद नहीं रखा है। यहां गुरुवार को भी शहर के सभी पंप पर पेट्रोल की बिक्री हो रही थी। अलवर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन खेरिया का कहना है कि एसोसिएशन की मांगें अधिक तर्क संगत नहीं है। इस कारण से अलवर पेट्रोल डीलर एसोसिएशन इसमें शामिल नहीं है।
पहले अलवर एसोसिएशन की ओर से पेट्रोल-डीजल जीएसटी में शामिल करने की मांग को लेकर अलवर बंद किया जा चुका है । इसके अलावा संचालकों की ओर से कमीशन बढ़ाने की मांग की गई थी। इन कारणों के चलते अलवर में बंद नहीं है।