May 1, 2024

जयपुर। भारतीय रेल द्वारा आज ट्विटर के माध्यम से आदेश जारी किया गया है। ट्विट में रेलवे विभाग ने बताया है कि विशेष ट्रेनें राज्य सरकारों द्वारा रजिस्टर्ड तथा नामित व्यक्तियों के लिए ही प्लान की जा रही हैं।

कोई भी व्यक्ति किसी भी कारण से रेलवे स्टेशनों पर नहीं आए। किसी को भी व्यक्तिगत रूप से रेल टिकट नहीं दिए जाएंगे और ना ही कोई व्यक्तिगत अनुरोध स्वीकार किया जाएगा।

रेलवे द्वारा जारी इस ट्विटर पर लोग काफी असमंजस की स्थिति में आ गए हैं। लोगों का कहना है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी कोई पारदर्शिता नहीं रखी गई है तथा कुछ लोगों ने तो ट्विट करके बताया है कि राज्य सरकारों द्वारा नोडल अधिकारी अथवा जो भी नम्बर जारी किए गए हैं वो स्विच ऑफ अथवा नो रिप्लाई आ रहे हैं।

खैर प्रक्रिया तो यही है कि नोडल अधिकारी से सम्पर्क करके, स्क्रीनिंग आदि जांच करवाने के बाद ही ट्रेन में जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।