May 14, 2024

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में एक बार फिर से मंगलवार से मानसून की बारिश की गतिविधियां सक्रिय होगी। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से एक तंत्र सक्रिय होने से बारिश के आसार बढ़ गई है। इससे पुन: राज्य के ऊपर मानसून अक्ष रेखा और पूर्वी हवाएं प्रभावी होगी। इसके साथ ही अगले 10 दिन तक मानसून की विदाई फिलहाल संभव नहीं है। साथ ही आमजन को गर्मी से भी निजात मिलेगी। राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह भी तेज धूप छाई रही। इस दौरान सुबह का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रविवार का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान बीकानेर का 41.0, श्रीगंगानगर का 40.9, फलौदी का 38.2, बाड़मेर का 38.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह के दौरान पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में कहीं हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। वहीं कम दबाव का क्षेत्र बनने से 15 से 18 सितंबर तक के बीच पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने के आसार हैं। सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है।

वहीं मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, उदयपुर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, धौलपुर, झालावाड़, कोटा, करौली, प्रतापगढ़, सवाईमाधापुर, राजसमंद, सिरोही में तेज बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।