रेलवे स्टेशन पर डबल डेकर में बड़ा हादसा टला : चिंगारी व धुआं देख यात्रियों में मचा हड़कंप, पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा रोकी ट्रेन
दौसा। दिल्ली से जयपुर लौट रही डबल डेकर ट्रेन में दौसा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया। दरअसल गुरुवार रात को डबल डेकर ट्रेन दिल्ली से जयपुर लौटते वक्त दौसा स्टेशन पर रुकी। इस दौरान उसके C5 कोच के व्हील से चिंगारी व धुआं उठता देख यात्रियों में हडकंप मच गया।
यहां दिल्ली-जयपुर डबल डेकर ट्रेन से धुआं निकलता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। दौसा रेलवे स्टेशन पर C5 कोच में धुआं देख यात्री किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हो गए। हालांकि ट्रेन के पायलट ने ट्रेन को दौसा रेलवे स्टेशन पर रोका।
फिर रेलवे मैकेनिकल टीम ने मुआयना किया तो पता चला कि धुआं ट्रेन के पहिए से निकल रहा है। 10 मिनट बाद ट्रेन के दोबारा रवाना होने तक यात्रियों में घबराहट बनी रही।
10 मिनट बाद जयपुर रवाना हुई ट्रेन
स्टेशन मास्टर जीपी मीणा ने बताया कि दिल्ली-जयपुर डबल डेकर ट्रेन (12986) के रात 8:57 बजे दौसा स्टेशन पर ठहरी पर एक कोच के नीचे से चिंगारी व धुआं उठता यात्रियों में खलबली मच गई। ट्रेन के टेक्निकल स्टाफ ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की तो व्हील जाम होने के चलते धुआं उठने की बात सामने आई। जिसे दुरुस्त करने के बाद 9:07 मिनट पर ट्रेन को जयपुर के लिए रवाना किया गया।