कोचिंग सेंटर से साइकिल पर घर लौट रही नाबालिग के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज
हनुमानगढ़। कोचिंग सेंटर से साइकिल पर घर लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ रास्ते में छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस मामले में नाबालिग की मां ने शनिवार को महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी हनुमानगढ़ जंक्शन में सेंटर पर कंप्यूटर कोर्स के लिए साइकिल पर आती-जाती है। उसकी बेटी 12 सितम्बर को सुबह करीब पौने 12 बजे सेंटर से साइकिल पर घर आ रही थी। जैसे ही उसकी बेटी नामदेव गुरुद्वारा के पास पहुंची तो अचानक सफेद रंग की स्कूटी पर उनके मोहल्ले का युवक आया और आते ही उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसकी बेटी ने धक्का दिया तो प्रकाश स्कूटी लेकर भाग गया। पुलिस ने प्रकाश के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच अधिकारी थाना प्रभारी भजनलाल लावा ने बताया कि नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला संज्ञान में आने पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने समिति सदस्य प्रेमचन्द शर्मा के साथ महिला पुलिस थाने पहुंचकर नाबालिग से बात की। साथ ही थाना प्रभारी को मामले की गहनता से जांच कर न्याय दिलाने के लिए निर्देश दिए। सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष गोयल ने कहा कि नाबालिग को न्याय दिलाने के साथ आरोपी के खिलाप कड़ी कार्रवाई की जाएगी।