बीकानेर से खबर : अवैध मादक पदार्थ के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार,सप्लायर की तलाश जारी
बीकानेर | 25 ग्राम 20 मिलीग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को मुक्ता प्रसाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर स्मैक के सप्लायर की तलाश शुरू करेगी। मुक्ता प्रसाद थाने के थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि आईजी ओम प्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम, एडिशनल एसपी शहर दीपक कुमार एवं सीओ सिटी हिमांशु शर्मा के निर्देशन में पिछले एक सप्ताह में यह चौथी कार्रवाई है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि नखत बन्ना मंदिर के पास ख्वाजा कॉलोनी निवासी सुल्तान खान पुत्र अली खान के पास स्मैक है, जिसे वह बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को स्मैक के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
बीकानेर से खबर : अवैध मादक पदार्थ के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार,सप्लायर की तलाश जारी
