विहिप नेता पर हमला करने का आरोप,कार के तोड़े गए शीश
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सहसंयोजक आशीष पारीक पर मंगलवार रात करीब 8 बजे गांव रोडांवाली में हमले का आरोप लगाते हुए समर्थक कार्यकर्ताओं ने रोष जताया। हालांकि हमले में किसी को चोट नहीं आई लेकिन एक कार के शीशे टूट गए। जानकारी के अनुसार आशीष पारीक घटना हनुमानगढ़ जिले के गांव रोडांवाली में सभा करने गए थे तभी वहां झगड़ा हो गया। इसमें एक गाड़ी के शीशे टूट गए। माहौल गर्माने पर आशीष पारीक ने वहां पास में ही एक घर में शरण ली। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।
विहिप नेता पर हमला करने का आरोप,कार के तोड़े गए शीश
