बीकानेर से खबर : रेलवे की निर्माणाधीन बिल्डिंग से सामान चुराने का आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर | मुक्ता प्रसाद पुलिस ने पिछले दिनों लालगढ़ स्थित रेलवे की निर्माणाधीन बिल्डिंग से सामान चोरी करने वाले आरोपी को टैक्सी सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ 14 सितंबर को परिवादी बलवंत राम ने रिपोर्ट दी कि रेलवे कॉलोनी, लालगढ़ में निर्माणाधीन बिल्डिंग से अज्ञात व्यक्ति ने लोहे के पाइप, प्लेट, बिजली मीटर, जंगला खिड़की, लोहे के चौखट, तिपाई, जाली, लोहे की नट-बोल्ट तथा बिजली के तार चोरी कर ले गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल सवाई सिंह को सौंपी गई। मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी सुरेश कुमार 03 ने बताया कि आईजी ओम प्रकाश, 04 एसपी तेजस्वनी गौतम और अन्य उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आरोपी की तलाश के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया। पुलिस ने इस प्रकरण में रविवार को रामपुरा बस्ती की गली पद नंबर 20 निवासी अजय टाक पुत्र हरीश माली को गिरफ्तार कर उसके । कब्जे से चोरी किए गए कुछ सामान की बरामदगी कर ली।
बीकानेर से खबर : रेलवे की निर्माणाधीन बिल्डिंग से सामान चुराने का आरोपी गिरफ्तार
