April 25, 2024

मृतक नर्सिंगकर्मी के परिजनों व प्रशासन के बीच हुआ समझौता, प्रशासन ने मानी ये मांगे

बीकानेर। नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्रोई की गाड़ी की टक्कर से घायल हुए नर्सिंगकर्मी मोहम्मद हसन की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। हसन की मौत के बाद नर्सिंग यूनियन व परिजनों द्वारा दिये गये धरने पर आज शाम संभागीय आयुक्त की उपस्थिति में परिजनों व प्रशासन के बीच समझौता हो गया है। इस समझौते के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर हसन की 17 वर्षीय बेटी को अनुकम्पा नियुक्ति दी जायेगी साथ ही इस बच्ची की आगे की पढ़ाई का जिम्मा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने लिया। ये खर्च वो स्वंय उठायेंगे। इसके साथ ही मृतक के भाई को वेटेरनरी ऑफिस में संविदाकर्मी के तौर पर नियुक्ति दी जायेगी। संभागीय आयुक्त की पहल पर ही मृतक के परिवार को आर्थिक संबल के लिए पीबीएम के समस्त नर्सिंग स्टॉफ द्वारा एक हजार रूपये, डॉक्टर्स द्वारा दो हजार रूपये व संभागीय आयुक्त कार्यालय व जिला कलेक्टर कार्यालय के समस्त ऑफिसर्स द्वारा तीन हजार रूपये पीडि़त परिवार को दिये जायेंगे।