April 25, 2024

अलार्म ने उड़ाई ‘चोरों की नींद’, छोड़कर भागे 12 लाख रुपये

सीकर। सदर थाना इलाके के बाडलवास गांव में बुधवार देर रात फिर एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के तार काटने के बाद शटर का कूंदा काट दिया था। इसके बाद एटीएम को काटने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान सर्वर से पुलिस नियंत्रण कक्ष में अर्लट आने पर सदर थाना पुलिस सक्रिय हो गई। हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से भाग गए थे। एटीएम में 12 लाख रुपए की राशि भरी हुई थी। पुलिस उप अधीक्षक विरेन्द्र कुमार शर्मा ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस अब सर्वर से फुटेज मंगवा कर आरोपियों की तलाश कर रही है। सदर थानाधिकारी सुनीता बायल ने बताया कि वारदात रात लगभग डेढ़ बजे हुई। पीएनबी का यह एटीएम गांव में सुनसान स्थान पर स्थित है। चोर गाड़ी में गैस कटर लेकर पहुंचे। चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए। बाद में शटर के तालें तोडऩे का प्रयास किया। तालें तोडऩे पर सफल नहीं होने पर शटर का कुंदा तोड़कर अंदर घुस गए। अंदर एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया। ऊपर का हिस्सा काट दिया, लेकिन कैस रखे जाने वाली ट्रे तक नहीं पहुंच पाए। इसी दौरान मुंबई स्थित सर्वर में अलार्म बज गया। जिसके आधार पर पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी गई। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी एटीएम को आधा कटा हुआ छोड़कर ही भाग गए। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।

पहली बार बजा अलार्म और एटीएम बच गया

सीकर जिले में एटीएम काटने व तोडऩे की वारदातों को देखे तो पहली बार ही मुंबई सर्वर में अलार्म बजा और वारदात होने से बच गई। यह संभव हो पाया है पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के प्रयासों से। जिले में लगातार हो रही वारदातों के बाद पुलिस ने एटीएम की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सक्रियता बरती। बैंक व एटीएम का संचालन करने वाल कंपनियों के अधिकारियों की बैठक लेकर एसपी ने सुरक्षा मापदंडों को सहीं रखने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा पुलिस ने जिले भर में 32 से अधिक एटीएम में सुरक्षा मापदंड सहीं नहीं पाए जाने पर पुलिस की ओर से उन्हें बंद करवा दिया गया था। बाद में सुरक्षा मापदंड की पूर्ति होने पर ही उन्हें वापस संचालन करने की अनुमति दी गई।

लक्ष्मणगढ़-फतेहपुर एटीएम को काट चुके हैं चोर
सीकर जिले में इस वर्ष गैस कटर से एटीएम काटने की तीन वारदात हो चुकी है, जिले के लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर कस्बे में चोरों ने एक ही रात में दो एटीएम गैस कटर से काटकर लगभग 40 लाख रुपए ले गए थे। इससे पहले मेवात क्षेत्र के गिरोह ने लक्ष्मणगढ़ में वारदात की थी। इन सभी वारदातों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पूरी राशि बरामद नहीं हो पाई है।