April 19, 2024

अमृता हाट मेला : दूसरे दिन हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, रविवार को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर होंगे कार्यक्रम

बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में चल रहे सात दिवसीय अमृता हाट मेले के दूसरे दिन शनिवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत विभिन्न खेलकूद गतिविधियां आयोजित की गई तथा महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि महिलाओं के लिए रस्साकशी, चम्मच दौड, नृत्य़ तथा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। यह प्रतियोगिताएं कोच श्रवण कुमार एवं जगजीत सिंह की देखरेख में हुई। चम्मच दौड़ में पाली ने प्रथम, मीरा ने दूसरा और चेतना ने तीसरा स्थान हासिल किया। म्यूजिकल चेयर में निकिता पहले, सुमन दूसरे और अनिता तीसरे स्थान पर रही। नृत्य प्रतियोगिता में दीक्षा ने पहला, मीरा ने दूसरा और मनोहरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं की ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबीन और शूगर सहित अन्य जांचें की गई।
उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि अमृता हाट के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में आमजन ने खरीदारी की और प्रदेश भर के महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित उत्पादों की सराहना की। मेले के दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए हैं। तीसरे दिन माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर जाजम बैठक, कठपुतली प्रदर्शन एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। मेला प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक आमजन के अवलोकनार्थ खुला रहेगा। मेला 10 मार्च तक जारी रहेगा। इस मेले में 151 स्टॉल्स लगाए गए हैं।