कोर्ट मैरिज से नाराज बदमाशों ने किया था किडनैप,युवक से मारपीट कर सड़क किनारे फेंक गए,लोकेशन ट्रेस कर बीकानेर से पकड़ा
बीकानेर की युवती से कोर्ट मैरिज करने से नाराज बदमाशों द्वारा रंजिश के चलते युवक के घर में घुसकर युवक को किडनैप कर मारपीट करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है l वारदात के बाद बदमाश युवक को सड़क किनारे फेंककर भाग गए थे l जिसके बाद युवक ने धोद थाने में मामला दर्ज कराया है।
धोद पुलिस ने बताया कि सीकर के छोटी लोसल गांव निवासी सुरेंद्र सिंह (21) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि 30 अगस्त की रात वह अपने घर में सो रहा था। रात करीब 3 बजे के करीब एक बिना नंबर की कैंपर गाड़ी में करीब 9 लोग सवार होकर आए थे। बदमाशों ने पहले कैंपर गाड़ी की टक्कर से गेट तोड़ दिया। जिसके बाद युवक के माता-पिता और पत्नी के साथ मारपीट की। बदमाश सुरेंद्र को गाड़ी में डालकर नेछवा की तरफ ले गए। बदमाशों ने सुरेंद्र के साथ लोहे के सरिए से मारपीट की और दोनों पैर तोड़ दिए और नेछवा मार्ग पर फेंककर भाग गए।
सुरेंद्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि मारपीट करने वालों में कुलदीप सिंह और विक्रम सिंह निवासी बीकानेर हैं। अन्य लोग हुडील के रहने वाले थे। सुरेंद्र ने बताया कि उसने बीकानेर की रहने वाली युवती अनिता से कोर्ट मैरिज की थी। इस रंजिश के चलते बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की।
पुलिस ने अब इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है l पकड़े गए आरोपी की पहचान विक्रम सिंह उर्फ विक्की (24) बीकानेर के रूप में हुई है l आरोपी पुलिस को बार- बार चकमा देकर भाग रहा था और अपने ठिकाने बदल रहा था l पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में छुपा हुआ है l जिसके बाद पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को पकड़ा l फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस की हिरासत में बैठा ये बदमाश युवक को किडनैप कर मारपीट करने का आरोपी है। जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 30 अगस्त रात को अन्य बदमाशों के साथ घर में घुसकर मारपीट की थी और युवक को सड़क किनारे फेंकर भाग गए थे।
कोर्ट मैरिज से नाराज बदमाशों ने किया था किडनैप,युवक से मारपीट कर सड़क किनारे फेंक गए,लोकेशन ट्रेस कर बीकानेर से पकड़ा
