April 25, 2024

बंदी ने गुप्तांग में हीटर की 19 स्प्रिंग छुपाई, मेटल डिटेक्टर से चैकिंग में शक हुआ

जोधपुर। सेंट्रल जेल फिर एक बार सुर्खियों में आया है। इस बार एक बंदी ने हीटर की 19 स्प्रिंग गुप्तांग में छुपा ली। जब मेटल डिटेक्टर से चैकिंग की गई तो संदेह हुआ। चैक करने पर कुछ नहीं मिला। आखिर में बंदी को चिकित्सक को चैक करवाया। एक्स रे किया तो साफतौर पर वस्तु दिखाई दी। चिकित्सक ने बंदी के गुप्तांग से हीटर की स्प्रिंग बाहर निकाली।

जेलर जगदीश पूनिया ने बताया कि बाड़मेर निवासी रईस खान के गुप्तांग से डॉक्टर ने हीटर की 19 स्प्रिंग निकाली। मामले को लेकर रातानाडा थाने में बंदी रईस खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जेलर ने बताया कि उसके सह बंदी के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया गया है। सह बंदी उत्तमराय ने स्प्रिंग को गुप्तांग में छुपाने से पहले उसको प्लास्टिक के कोटेड से रोल किया था। इसके बाद रईस खान को वो स्प्रिंग गुप्तांग में छुपाने के लिए दी।

मोबाइल चार्ज करने को लेकर संदेह: जेलर पूनिया ने बताया कि हीटर स्प्रिंग गुप्तांग में मिलने पर अब जांच की जा रही है। वहीं संदेह है कि स्प्रिंग से मोबाइल चार्ज करने के लिए काम में लिया जा सकता है। हालांकि ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल दोनों बंदियों के खिलाफ जांच की जा रही हैं।
एक साल पहले ही हुआ था बाड़मेर से सेंट्रल जेल में शिफ्ट
जेलर ने बताया कि बंदी रईस खान एक साल पहले ही एक दुष्कर्म के मामले में पकड़ा गया था। इस पर उसे बाड़मेर जेल से जोधपुर की सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था। बंदी फैक्ट्री से ये स्प्रिंग छुपाकर बैरक तक लाया था, फिर साथी बंदी के सहयोग से ये गुप्तांग में छुपा ली थी।
इधर, तीन मोबाइल, सात हीटर व 2 चार्जर भी मिले : रातानाडा थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि जेल में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसमें तीन मोबाइल, सात हीटर और 2 चार्जर बंदियों के पास से बरामद किए गए। इस पर विचाराधीन बंदी ओसियां के भलासरिया निवासी भवानीसिंह पुत्र सांगसिंह से मोबाइल व सिम बरामद की गई। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।