April 20, 2024

बड़ी खबर : बीकानेर संभाग के 3 जिलों से 3 जासूस गिरफ्तार, भारतीय बॉर्डर एरिया की एक्टिविटीज भेज रहे थे सरहद पार, इंटेलिजेंस के निशाने पर आए तो पकड़ा

बीकानेर। सीआईडी इंटेलिजेंस ने संभाग के श्रीगंगानगर के सूरतगढ़, हनुमानगढ़ के डबली राठान मौलवी और चूरू के रतनगढ़ से तीन जासूसों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों जासूस सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में आए और कई खुफिया जानकारियां उनसे सांझा करनी शुरू कर दीं। इनमें बॉर्डर एरिया के फोटोग्राफ, एक्टिविटीज सहित कई चीजें शामिल हैं। बॉर्डर इंटेलिजेंस ने पिछले दिनों चलाए ऑपरेशन सरहद में जब कुछ संदिग्ध लोगों को राडार पर लिया तो उनमें से 23 की एक्टिविटीज में कुछ संदेह नजर आया। कुछ और खंगाला तो कई नई जानकारियां मिलती चली गईं। इसी आधार पर बॉर्डर इंटेलिजेंस ने तीन युवकों को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू से गिरफ्तार किया।

ननिहाल से लौटकर बना जासूस
पकड़े गए आरोपियों में से एक हनुमानगढ़ जिले के डबलीराठान मौलवी के वार्ड 19 का रहने वाला अब्दुल सत्तार पुत्र उम्मेद खान कई बार पाकिस्तान जा चुका है। वहां उसका ननिहाल है। वह पहली बार वर्ष 2010 में पाकिस्तान गया। वहां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में आया और धीरे-धीरे उसने वहां जानकारियां भेजनी शुरू कर दीं। इसके बाद वह कई बार पाकिस्तान जा चुका है। उसने बॉर्डर एरिया के फोटो पाकिस्तान भेजने की बात स्वीकार की।

सोशल मीडिया के जरिए आए कांटेक्ट में
आरोपी सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारियां पाकिस्तानी हैंडलर्स को दे रहे थे। इनमें से दो ने पूछताछ में माना कि उन्होंने इसके बदले में रुपए भी लिए हैं। एक आरोपी का पाकिस्तान में ननिहाल है। वह कई बार वहां जा चुका है और इसी दौरान पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में आया। भारत आकर उसने बॉर्डर एरिया की जानकारियां जुटाई और पाकिस्तान भेज दी। एक अन्य आरोपी को हनीट्रैप में फंसाकर उससे से खुफिया जानकारियां ली गई। युवती ने उसे खुद को मिलिट्री इंटेलिजेंस सर्विसेज की कर्मचारी गुरुनूर बताया।

हनीट्रैप में फंसकर उगले राज
पकड़ा गया दूसरा आरोपी नितिन यादव श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में वार्ड 38 में गणेश मंदिर ढाब के पास रहता है। वह सूरतगढ़ में छावनी इलाके में फल सब्जी की सप्लाई करता है। उसका छावनी के प्रतिबंधित इलाकों में आना जाना लगा रहता है। ऐसे में वह इसी दौरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़ी महिला एजेंट के संपर्क में आ गया। हनी ट्रैप में फंसकर उसने खुफिया जानकारियां पाकिस्तान की एजेंसियों से सांझा की और इसके बदले में रुपए भी लिए।

नितिन के पिता वायुसेना से रिटायर, ऐसे हुआ शक
आरोपी नितिन यादव के पिता भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। नितिन एक ठेकेदार के पास काम करता है। ठेकेदार का छावनी में सब्जी व फल सप्लाई का काम है। पिछले दिनों नितिन ने छावनी में भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारों को बातों ही बातों में सेना से जुड़ी एक जानकारी बताई। जिस पर अधिकारी को शक हुआ कि यह सूचना उस तक कैसे पहुंची। इसके बाद उसे राडार पर ले लिया गया।

तीसरा आरोपी बाड़मेर का रहने वाला
तीसरा आरोपी रामसिंह बाडमेर के बिजराड़ पुलिस थाना के उम्मेदपुरा का रहने वाला है और अभी चूरू जिले के रतनगढ़ में विकास ट्रेडर्स पर काम करता है। उसने माना कि उसने पाकिस्तानी एजेंटों से भारतीय सीमा क्षेत्र की जानकारियां फोटोग्राफ आदि सांझा की है। उसने इसके बदले में पाकिस्तानी हैंडलर्स से रुपए लेने की बात भी मानी।