बीकानेर संभाग : नोट दोगुने करने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली गैंग के 4 बदमाशों को दबोचा, 10 लाख के नकली नोट बरामद
हनुमानगढ़। नोट दोगुने करने के नाम पर लोगों से ठगी करनी वाली गैंग के 4 बदमाशों को हनुमानगढ़ जिले की संगरिया पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 10 लाख रुपए के नकली, चिल्ड्रेन बैंक के नोट और 58 हजार असली नोट बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों में बर्खास्त होमगार्ड का जवान भी शामिल है। वह पुलिस बनकर छापा मारने की बात कहकर रुपए ठगता था।
टी पॉइंट पर नाकाबंदी
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया- संगरिया एसआई लक्ष्मण सिंह को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि जसपाल सिंह उर्फ सोनू, गुरजण्ट सिंह उर्फ जटी उर्फ बिट्टू, रविन्द्र सिंह उर्फ रवि अकवाम रायसिखा निवासी फतेहपुर (हनुमानगढ़) और रूपेश कुमार रेगर निवासी हनुमानगढ़ टाउन मिलकर नकली नोटों का धंधा करते हैं। उनके पास बहुत से नकली नोट हैं। इन नोटों को चलाने के लिए बलेनो और ऑल्टो कार से संगरिया की तरफ जाने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस ने मानकसर से आम फतेहपुर जाने वाली सड़क के टी पॉइंट पर नाकाबंदी शुरू की।
58 हजार के असली नोट भी मिले
पुलिस को आम फतेहपुर की तरफ से दो वाहन आते दिखाई दिए। इन दोनों गाड़ियों को रुकवाया गया। पिछली कार से दो व्यक्ति उतर कर पास खड़ी नरमा (कपास) की फसल की तरफ भाग गए। पीछा करके दोनों को पकड़ लिया गया। फिर आगे वाली बलेनो कार को चेक किया गया। कार की पिछली सीट पर एक काले रंग की पॉलिथीन की थैली पड़ी थी। थैली में 500, 200 और 100 रुपयों के नकली नोटों के बंडल और चिल्ड्रेन बैंक के करीब 10 लाख रुपए के नोट थे। गैंग के सदस्यों से करीब 58 हजार रुपए के असली नोट भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने जिले में 15 से ज्यादा ठगी की वारदातें करनी कबूल की हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 गाड़ियां भी बरामद की हैं। मामले की जांच खुद संगरिया थानाधिकारी रामचन्द्र कस्वां कर रहे हैं।
इस तरह करते थे ठगी
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि बदमाश रुपए दोगुने करने के नाम पर भोले-भाले लोगों को फंसाते थे। उनको रुपयों की डिलीवरी देने के लिए किसी एक स्थान पर बुलाते थे। जब भी नोटों की डिलीवरी होती है, उसी समय गैंग में शामिल होमगार्ड का जवान नकली पुलिस बनकर आता है और उनसे रुपए छीनकर कार्रवाई का डर दिखाकर ठगी कर लेते हैं।
वीडियो कॉल करके बताते थे कैसे करते हैं रुपए डबल
गैंग के सदस्य वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को बताते थे कि हम आपके रुपए डबल कर देंगे। गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एक को डिटेन भी किया गया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
जिले में करीब 15 वारदात करनी कबूली
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जिले में ठगी की 15 वारदात करनी कबूल की है, जिनमें 10 जगहों के नाम पुलिस ने सामने भी रखे हैं। इन 15 जगहों पर ठगी करने के दौरान इन्होंने भोले-भाले लोगों से करीब 50 लाख से अधिक की ठगी करने की बात कबूल की है। इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा में भी ठगी करने की बात स्वीकारी है।
हनुमानगढ़ में इन जगह पर की ठगी
आरोपियों ने हनुमानगढ़ जंक्शन थाना इलाके में करणी चौक के पास, आरसीपी कॉलोनी, बेबी हैप्पी कॉलेज के सामने, नवां फाटक संगरिया रोड, हनुमानगढ़ जंक्शन, बस अड्डा हनुमानगढ़ जंक्शन (6 वारदात ), चूना फाटक संगरिया रोड हनुमानगढ जंक्शन, मदान स्कूल के पास सतीपुरा हनुमानगढ़ जंक्शन, ट्रांसपोर्ट नगर ग्रेफ चौराहा के पास हनुमानगढ़ जंक्शन और एक वारदात संगरिया रोड, फतेहपुर रोड नजद माणकसर पुलिस थाना संगरिया इलाके में की है।
पंजाब पुलिस थी आरोपियों के पीछे
जानकारी में सामने आया है कि इस गैंग ने पंजाब में भी कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया था। इसकी जांच करती हुई पंजाब पुलिस गैंग को पकड़ने के लिए पहुंची थी। पुलिस आरोपियों को पकड़ने ही वाली थी की गैंग का एक बदमाश नकली पुलिस बनकर पहुंच गया। पंजाब पुलिस को लगा की राजस्थान पुलिस आ गई है। इस कारण पंजाब पुलिस के जवान मौके से फरार हो गए।
पुलिस टीम में ये रहे मौजूद
इस कार्रवाई को अंजाम देने में जिला विशेष टीम से सीआई सतपाल बिश्नोई, एएसआई शाह रसूल, हेड कॉन्स्टेबल राजाराम स्वामी, कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, राजेन्द्र कुमार, अमित, रणजीत सिंह, विकेश, रामवतार, हर्षवर्धन और राजेश चोयल आदि शामिल थे। संगरिया थाना टीम में एसआई लक्ष्मण सिंह, हेड कॉन्स्टेबल कैलाश चन्द, कॉन्स्टेबल नायब सिंह, महादेव, रेवतं राम और रमेश कुमार आदि शामिल थे।