बीकानेर संभाग : नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या, मेला देखकर घर लौट रहा था; भाई को बोला था- पड़ोसी जान से मार देंगे
अनूपगढ़। मेला देखकर घर लौट रहे 17 साल के नाबालिग की बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मर्डर का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक नाबालिग के चाकू घोंप रहे हैं। घटना अनूपगढ़ के घड़साना मंडी के वार्ड नंबर-7 की सोमवार रात साढ़े 9 बजे की है।
थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि अनिल अपने बड़े भाई पवन और पड़ोसी भागीरथ, सुभाष के साथ रामदेव के मेले से घर लौट रहा था। रास्ते में उसने भाई को बताया था कि पड़ोसी सारू उर्फ संसार सिंह, कीरत पाल और सुखचैन सिंह जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
चारों पीरखाना में एक शॉप पर कोल्ड ड्रिंक पीने रुके। इस दौरान बाइक पर तीन लड़के आए। उन्होंने अनिल को इशारा कर बुलाया। अनिल उनकी ओर बढ़ ही रहा था कि तीनों उसके पास पहुंच गए। युवकों ने अनिल पर चाकू से वार कर दिए।
भाई पर हमला होते देख पवन बचाने दौड़ा उससे पहले ही बदमाश कुपली मार्ग होते हुए फरार हो गए। अनिल को गंभीर हालत में घड़साना हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सर्व समाज में आक्रोश
हत्याकांड के बाद मंगलवार को सर्व समाज के लोग हॉस्पिटल पहुंचे। पुलिस के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने आरोपियों जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
पुलिस कर रही आरोपियों की तालाश
थानाधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई थी। नाबालिग के भाई की रिपोर्ट के आधार पर नामजद तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह पर दबिश दी जा रही है।