बीकानेर / शराबी चाचा ने विवाहित भतीजी के पेट में मारी लात : पिता से झगड़ा करने से रोका था; बेहोश हुई, अस्पताल में भर्ती
बीकानेर। संभाग के चूरू शहर में शराबी चाचा ने 25 साल की विवाहित भतीजी के पेट में लात मार दी। चोट इतनी गहरी लगी कि युवती दर्द से तड़पकर बेहोश हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। चाचा युवती के पिता से झगड़ा कर रहा था, उसका विरोध किया तो गुस्से में चाचा ने भतीजी पर हमला कर दिया। मामला शहर के वार्ड 53 का है। घायल विवाहिता को राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में लाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना के बाद कोतवाली थाना के एएसआई राजेश कुमार मय पुलिस जाप्ते के अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। घायल महिला के पिता ने पुलिस को बताया कि रविवार रात उसका भाई मुकेश शराब के नशे में घर आया। वह पिता से गाली गलौज करने लगा। इस दौरान मेरी बेटी अनु ने चाचा का विरोध किया। मुकेश ने उसके साथ भी झगड़ा करना शुरू कर दिया। अनु को रोका तो मुकेश मुझसे उलझ गया। मारपीट करने लगा। बीच बचाव करने आई अनु के पेट में मुकेश ने लात मार दी। अनू दर्द से तड़पकर जमीन पर गिरी और बेहोश हो गई। उसे जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज जारी है। एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि अनु का पर्चाबयान लिया गया है। अभी उसकी चोट का मेडिकल मुआयना करवाया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बीकानेर / शराबी चाचा ने विवाहित भतीजी के पेट में मारी लात : पिता से झगड़ा करने से रोका था; बेहोश हुई, अस्पताल में भर्ती
