April 24, 2024

बीकानेर / दादा पर पोते को किडनैप करने का आरोप : बहू ने भाजपा नेता ससुर के खिलाफ करवाया मामला दर्ज, ससुर बोले पोता खुद ही आया श्रीगंगानगर

बीकानेर। एक दादा के अपने ही पोते को किडनैप कर लेने का मामला बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के श्रीबिजयनगर थाने में दर्ज हुआ है। मामला दर्ज करवाने वाली महिला शुक्रवार को श्रीबिजयनगर थाने पहुंची और अपने बेटे को दादा के चंगुल से छुड़ाने की अपील की। बहू का आरोप था कि उसका अपने पति से विवाद चल रहा है, ऐसे में वह अपने पीहर रह रही है। तेरह जून को उसके ननद के बेटे ने ट्यूशन गए उसके बेटे को रास्ते से उठा लिया और उसे उसके दादा के पास श्रीगंगानगर ले गए। इस मामले में आरोपी ससुर श्रीगंगानगर में भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता हैं। उन्होंने माना कि उनका पोता उनके पास है लेकिन अपहरण जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि अपहरण नहीं किया गया बल्कि पोता खुद ही किसी के साथ श्रीबिजयनगर से श्रीगंगानगर चला आया। उसे उसकी मां को लौटा दिया जाएगा।

ये हैं मामला
भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता राजकुमार सोनी के बेटे दीपक सोनी का विवाह श्रीबिजयनगर में हुआ है। करीब चार साल पहले उनकी बहू निशु सोनी ने उनके खिलाफ दहेज का मामला दर्ज करवाया। इसके बाद से उनकी बहू निशु श्रीबिजयनगर में अपने पिता के घर रह रही है। उसके ग्यारह साल का बेटा नैतिक और एक बेटी है। निशु का आरोप है कि तेरह जून को उसका बेटा नैतिक ट्यूशन गया था। लौटते समय उसकी ननद के बेटे तुषार ने उसका अपहरण कर लिया और उसे उसके दादा राजकुमार सोनी को सौंप दिया। महिला ने अपने बेटे को उससे मिलाने की गुहार लगाई और इस संबंध में थाने पर प्रदर्शन कर रोष भी जताया।

दादा बोले नहीं किया अपहरण
जहां एक ओर श्रीबिजयनगर में बहू निशु सोनी ने अपने ससुर पर बेटे के अपहरण का आरोप लगाया वहीं ससुर राजकुमार सोनी ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि निशु का विवाह उनके बेटे दीपक से तथा निशु के भाई का विवाह उनकी बेटी से हुआ है। ऐसे में जिस तुषार पर अपहरण का आरोप लगाया गया है वह उनका दोहिता और जिस बच्चे नैतिक के अपहरण का आरोप लगाया गया है वह उनका पोता है। असल में नैतिक तुषार को जानता था और वह जिद करके उसके साथ श्रीगंगानगर आ गया। उसके श्रीगंगानगर पहुंचते ही नैतिक की मां और नाना को इसकी सूचना दे दी गई। इसके बावजूद उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। असल में यह उन्हें फंसाने की साजिश है।

एसएचओ बोले बच्चे ने स्वैच्छा से आने की बात मानी
इस मामले में एसएचओ रामनारायण का कहना है कि जांच के लिए पुलिस टीम और बाल संरक्षण आयोग के सामने बच्चे ने स्वैच्छा से आने की बात मानी है। इन लोगों का पहले से पति पत्नी का विवाद है। ऐसे में महिला ने ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। इसकी जांच की जा रही है।