March 28, 2024

बीकानेर / वकील से मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल : ज्ञापन देने पहुंचे वकीलों की कलेक्टर से नोंक-झोंक, आंदोलन की चेतावनी
बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ जिले के घड़साना में वकील के साथ पुलिस की ओर से मारपीट और अभद्रता का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जिलेभर के वकीलों ने इस घटना के विरोध में वर्क सस्पेंड रखते हुए प्रदर्शन किया। बार अध्यक्ष मनजिंदर सिंह लेघा की अगुवाई में ज्ञापन देने पहुंचे वकीलों की कलेक्टर से हल्की नोंक-झोंक हुई। ऐसे में नाराज वकील कलेक्टर को बिना ज्ञापन दिए वापिस लौट आए। कलेक्टर के चैंबर से बाहर निकले वकील एसपी ऑफिस पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपा। एसपी को सौंपे ज्ञापन में घड़साना में वकील विजय सिंह झोरड़ के साथ पुलिस की ओर से की गई मारपीट और अभद्रता के मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसपी को सौंपे ज्ञापन में वकीलों ने बताया कि 18 अप्रैल को रात करीब 10 बजे वकील विजय सिंह झोरड़ के साथ पुलिस थाना घड़साना में तैनात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने अमानवीय तरीके से मारपीट की। पुलिस के आला अफसरों को शिकायत के बाद भी इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बार संघ अध्यक्ष मनजिंदर सिंह लेघा ने एसपी को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।