April 25, 2024

बीकानेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर सहमंत्री रामनिवास बिश्नोई के नेतृत्व में पैरामेडिकल छात्रों के डिप्लोमा कोर्सेज में अनावश्यक समय लगाए जाने,बार बार परीक्षा फॉर्म भरवाने और छात्रों की परीक्षा समय पर करवाने अथवा प्रमोट करने की मांग को लेकर खून से ज्ञापन लिखा गया। युवा नेता महेंद्र ढाका ने बताया कि पैरामेडिकल छात्रों के दो वर्षीय कोर्स में 4 वर्ष अनावश्यक रूप से लगाये जा रहें है जिससे विद्यार्थी भर्तियों से वंचित रह जाते हैं। इस पर पैरामेडिकल छात्र विकास मोदी ने कहा कि आरपीएमसी नर्सिंग छात्रों की तरह इन विद्यार्थियों के समयबद्ध रूप से डिप्लोमा एग्जाम करवाए अथवा उन्हें प्रमोट करें। छात्रों के सामने से असमंजस की स्थिति दूर करे। ज्ञापन लिखने वालों में निशांत गौड़, पूर्णसिंह राठौड़, नीरज कोटनिश, संस्कृत महाविद्यालय अध्यक्ष अशोक तावनिया, पूर्व अध्यक्ष पवन पंचारिया, श्रवण भादू, प्रखर मित्तल, मनोज प्रजापत, अजय सांखला, प्रज्ज्वल खारखोडिया, प्रेम प्रकाश, कैलाश बिश्नोई, रोहित आकाश, लक्ष्मण सिंह, शाहिल खान आदि कार्यकर्ता शामिल थे।