March 29, 2024

बीकानेर. पिछले कई दिनों से से बढ़ रही गर्मी के बीच अब लोगों को मानसून का इंतजार है। राजस्थान में मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है। इससे पहले राज्य के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है। वही मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर में मेघगर्जन के साथ तेज हवा चल सकती हैं। इसके अलावा बीकानेर संभाग के चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ मेघगर्जन के साथ तेज हवा चल सकती है।

मौसम विभाग ने २४ जून को प्रदेश के छह जिलों चित्तौड़, राजसमंद, बांसवाड़ा, झालावाड़, उदयपुर, प्रतापगढ़ जिलों में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं डूंगरपुर, पाली, सिरोही, जालौर जिले में कहीं कहीं पर भारी बारिश की संभावना है। २५ जून को चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा, झालावाड़, डूंगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़ जिलों में कहीं कहीं पर अत्यधिक बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बीकानेर में पारा 42 के पार
बारिश की उम्मीद के बीच शहर गर्मी का दौर भी लगातार जारी है। सोमवार को अधिकतम पारा 42.9 वही न्यूनतम पारा 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तेज धुप के चलते लोग जरुरी काम के लिए ही घरों से बाहर निकले।