April 20, 2024

सर्दियों में ठंड से बचने तथा शरीर को गर्माहट देने के लिए हम सभी अलाव की मदद लेते हैं। कोयला या फिर सूखी लकड़ी इत्यादि जलाकर हम उससे हाथ-पांव सेंकते हैं। ये चीजें सर्दी भगाने में तो हमारी मदद करती ही हैं लेकिन साथ ही साथ हमारी सेहत के लिए नुकसानदेह भी होती हैं। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बंद कमरों में अलाव का इस्तेमाल करते हैं। यह जानलेवा हो सकता है। दरअसल कोयला आदि को जलाने पर उसमें से कॉर्बन मोनो ऑक्साइड नाम की खतरनाक और जहरीली गैस निकलती है जो हमारी सेहत के लिए बेहद हानिकारक होती है। ऐसे में बंद कमरे में तो इनका इस्तेमाल नहीं ही करना चाहिए, साथ ही खुले माहौल में भी इस गैस से बचने की हरसंभव कोशिश करनी चाहिए।
कैसे नुकसान पहुंचाता है कॉर्बन मोनो ऑक्साइड – बीबीसी हिंदी की एक रिपोर्ट में एक विशेषज्ञ बताते हैं कि अगर कहीं पर कोयला और लकड़ी को जलाया जा रहा हो और वहां वेंटिलेशन का इंतजाम न हो, मतलब हवा के बाहर निकलने का ठीक तरह से इंतजाम न हो तो हमारी जान जाने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे माहौल में हम ऑक्सीजन के साथ कॉर्बन मोनो ऑक्साइड भी ग्रहण करने लगते हैं। कार्बन मोनो ऑक्साइड शरीर में जाकर हिमोग्लोबिन के साथ मिलकर कार्बोक्सी हिमोग्लोबिन में बदल जाता है। हमारे खून में मौजूद लाल रक्त कणिकाएं ऑक्सीजन के मुकाबले कॉर्बन मोनो ऑक्साइड से पहले जुड़ती हैं और ऐसे में आपके खून में ऑक्सीजन की जगह कार्बन मोनो ऑक्साइड घुल जाती है। इसके बाद शरीर के कई अंगों में ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाने से ऊतक नष्ट होने लगते हैं और मौत की संभावना बढ़ जाती है।