शादी से पहले भागी दुल्हन : मंगेतर के घर छोड़कर आया था पिता, बाइक पर बैठा ले गया बॉयफ्रेंड
जयपुर। जयपुर में शादी से पहले एक दुल्हन के भागने का मामला सामने आया है। शादी से दो दिन पहले मंगेतर के घर दुल्हन बेटी को पिता छोड़कर आए थे। कॉल कर बुलाने पर बॉयफ्रेंड होने वाले ससुराल से दुल्हन को बाइक पर बैठा फरार हो गया। करधनी थाना पुलिस ने शिकायत पर तुरंत एक्शन कर ट्रेस कर दुल्हन को ढूंढ निकाला। पूछताछ में युवती ने पसंद से शादी नहीं होने के कारण घर छोड़कर भागना बताया है।
हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र सिंह ने बताया कि विद्याधर नगर निवासी एक व्यक्ति ने करधनी थाने में किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया। शिकायत में बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी की निवारू रोड निवासी 22 वर्षीय युवक से सगाई की थी। 26 सितम्बर को दोनों की शादी होनी थी। शादी से दो दिन पहले होने वाले जवाई के घर बेटी को छोड़कर आए थे। शाम करीब 7 बजे शाहिद कुरैशी निवासी रामनगर शास्त्री नगर ससुराल से बेटी को भगा ले गया। एक दिन बाद लड़की की शादी का पता चलने पर करधनी थाना पुलिस ने तुरंत किडनैपिंग का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।
ट्रेस कर पहुंची पुलिस टीम
होने वाली दुल्हन के शादी से पहले भागने का पता चलने पर हंगामा मच गया। पुलिस ने दुल्हन की तलाश में तुरंत टीमों को लगाया। दुल्हन के मोबाइल की कॉल डिटेल के साथ लोकेशन निकलवाई गई। भट्टाबस्ती इलाके की मोबाइल लोकेशन पर आने पर तुंरत पुलिस की एक टीम को भेजा गया। 25 सितम्बर की देर शाम पुलिस ने दुल्हन और उसके दोस्त शाहिद को ढूंढ निकाला। दोनों को ट्रेस कर पुलिस टीम करधनी थाने लेकर पहुंची।
शादी से एतराज पर भागी
पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि पसंद की शादी नहीं होने के कारण उसने ऐसा कदम उठाया। होने वाले ससुराल में आने पर उसने ही शाम को दोस्त शाहिद को कॉल कर बुलाया था। शाहिद के आने पर किसी को बिना बनाए घर से निकल गई।
दोस्त बोला- मैंने किया था मना
पुलिस पूछताछ में आरोपी शाहिद का कहना है कि मेरे पास कॉल करने पर घर से भागने के लिए मना किया था। दबाव देकर आने की कहने पर बाइक लेकर उसे लेने पहुंचा था। वहां मिलने पर बाइक पर बैठाकर भट्टाबस्ती ले आया। पुलिस का कहना है कि 26 अगस्त को मंगेतर से शादी करने की पूछा गया। युवती ने शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके चलते आज होने वाली शादी नहीं हो सकी।