April 19, 2024

15 लाख के काजू-बादाम हुए चोरी : कोल्ड स्टोरेज की खिड़की से रात के समय बाहर फैंकते मजदूर, फिर उठा लेते

अजमेर। अजमेर के कृषि उपज मंडी स्थित कोल्ड स्टोरेज गोदाम से करीब पन्द्रह लाख के काजू-बादाम चोरी करने का मामला सामने आया है। कोल्ड स्टोरेज मालिक ने वहां काम करने वाले पांच मजदूरों पर शक जताया है। गोदाम से 12 बोरी काजू, 7 काजू कार्टुन, 8 बोरी बादाम , 20 बादाम कट्टे चोरी किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुखधाम रामनगर पुष्‍कर रोड अजमेर निवासी संजय अरोडा ने रिपोर्ट देकर बताया कि शुभ लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज एण्ड आईस फैक्ट्री प्रा.लि., कृषि उपज मंडी, दौराई, अजमेर में है। यहां पर किराया लेकर विभिन्न व्यापारियों का माल रखते हैं। कुछ समय से लगातार माल कम होने पर इसकी जांच की तो पता चला कि यहां काम करने वाले कुछ मजदूरों द्वारा ही कोल्ड स्टोर की पिछली खिड़की से माल को रात के अंधेरे में पीछे की तरफ बाहर फेंक दिया जाता है। उन्हीं के साथी इस माल को खेत में से उठाकर ले जाते है जिसे सोमलपुर गांव के आस-पास कहीं छुपाया जाता है।

सोमलपुर के मजदूरों की जानकारी की पता चला कि सोमलपुर निवासी रोजादीन, मुश्ताक, फिरोज, सद्दाम तथा सेठिया मिलकर यह चोरी करवा रहे थे। मैनेजर हेमेन्द्र सिंह चौहान तथा जितेन्द्र सिंह नरूका ने चोरी गए माल की जांच की तो पाया कि हमारे यहां से 47 नग चोरी किए जा चुके है। इसमें 12 बोरी काजू, 7 काजू कार्टून, 8 बोरी बादाम, 20 बादाम कट्टा है। इसकी कीमत करीब पंद्रह लाख रुपए है। अत: माल की बरामदगी कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।