लालच में फंसे,कभी फोटो कॉपी तो कभी थमाए चिल्ड्रन बैंक के नोट,नकली पुलिस बनकर भी ठगा
हनुमानगढ़। लोगों को लालच में फांसकर कभी फोटो कॉपी नोट थमाकर तो कभी चिल्ड्रन बैंक के नोट देकर चूना लगाया। कई बार ठग गिरोह के सदस्यों ने नकली पुलिस बनकर नकली नोटों के भंडाफोड़ का नाटक रचकर लोगों से लाखों की ठगी कर ली। हनुमानगढ़ पुलिस ने ऐसे ही ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि पांचवें आरोपी को भी दस्तयाब कर लिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दस लाख रुपए के जाली नोटों के साथ चार आरोपियों को संगरिया थाना क्षेत्र के गांव मानकसर से फतेहपुर के बीच नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। पांचवें आरोपी को भी दस्तयाब कर लिया है। इस गिरोह ने हनुमानगढ़ के अलावा पंजाब व हरियाणा में भी वारदातें अंजाम दी हैं। जिले में 15 से अधिक वारदात कर 50 लाख की ठगी करना गिरोह के सदस्यों ने स्वीकारा है। वारदातें अंजाम देने के दो-तीन तरीके गिरोह ने अपना रखे थे ताकि लोगों को संदेह ना हो। आरोपियों के कब्जे से दो गाड़ी जब्त की गई है, उनकी नम्बर प्लेट भी फर्जी मिली है।
एसपी चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक जना बर्खास्त होमगार्ड जवान भी है। उसके खिलाफ संगरिया थाने में पहले से एनडीपीएस एक्ट में एक मामला दर्ज है। वारदात में अब तक करीब आठ लोगों की संलिप्तता सामने आई है। हालांकि यह संख्या बढ़ सकती है। हरियाणा एवं पंजाब में जो वारदातें अंजाम दी गई, उनमें कई और अन्य आरोपी शामिल रहे हैं। एसपी चौधरी ने बताया कि जसपाल सिंह,रूपेश कुमार, रविन्द्र सिंह तथा गुरजंट सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे आए पकड़ में
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि गिरोह नकली नोटों को लेकर दो लग्जरी कारों में सवार होकर संगरिया की ओर आ रहा है। संगरिया थाने के एसआई एसआई लक्ष्मण सिंह ने मय टीम फतेहपुर टी प्वॉइंट पर नाकाबंदी की। इस दौरान फतेहपुर की ओर से आए दो कारों में सवार अज्ञात जने वाहनों से उतर कर खेतों में भाग गए। कार की तलाशी ली तो थैली में 500, 200 व 100 रुपए के नोटों की गड्डियां मिली। दस लाख रुपए के इन नोट में 86 नोट फर्जी थे मतलब फोटो कॉपी थे तथा शेष सभी चिल्ड्रन बैंक के नकली नोट थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर संगरिया थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां को जांच सौंपी गई है।
यहां वारदातें दी अंजाम
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में हनुमानगढ़ जंक्शन मेंं करणी चौक, आरसीपी कॉलानी, अबोहर बायपास स्थित निजी कॉलेज के सामने, संगरिया रोड, नवां फाटक संगरिया रोड, बस अड्डा, चूना फाटक संगरिया रोड, सतीपुरा स्थित निजी स्कूल के सामने, ट्रांसपोर्ट नगर, ग्रेफ चोराहा समीप तथा संगरिया क्षेत्र में फतेहपुर रोड गांव मानकसर के समीप वारदातें करना कुबूल किया है।
शिकार को ऐसे फांसते
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि गिरोह के सदस्य पहले अपना टारगेट तय करते। फिर उससे सोशल मीडिया, व्हाट्सएप कॉल आदि के जरिए संपर्क कर नोटों की गड्डियां दिखाते। दो लाख के बदले असली जैसे दिखने वाले हूबहू चार लाख रुपए के नोट देने की बात करते। जब लालच में आकर शिकार फंस जाता तो उसे डिलीवरी देने का स्थान तय करते। फिर उससे जितने रुपए लेते, उससे दोगुना नोटों की गड्डी थमा देते। चिल्ड्रन बैंक वाले नोटों को गड्डी के बीच में रखते तथा कुछ असली नोट गड्डियों के ऊपर लगाते ताकि डिलीवरी लेने वाले को यह संदेह ना हो कि वह इन नोटों को बाजार में नहीं चला सकेगा।
लालच में फंसे,कभी फोटो कॉपी तो कभी थमाए चिल्ड्रन बैंक के नोट,नकली पुलिस बनकर भी ठगा
