March 29, 2024

सोशल मीडिया पर डाले चाईल्ड पोनोग्राफी वीडियो : एनसीआरबी ने ट्रेस किया मोबाइल नंबर, डीसीएम में छिपा है क्रिमिनल

जयपुर। जयपुर में सोशल मीडिया पर चाईल्ड पोनोग्राफी वीडियो डालने के मामले लगातार आ रहे है। चाईल्ड पोनोग्राफी वीडियो डालने वाले एक व्यक्ति का NCRB ने मोबाइल नंबर ट्रेस किया है। क्रिमिनल का DCM का ऐड्रस आने पर चित्रकूट थाने में FIR दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने पोक्सो और IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच SHO गुंजन सोनी कर रही है।
पुलिस ने बताया कि NCRB नई दिल्ली की ओर से एडीजी (एटीएस एवं एसओजी) राजस्थान को शिकायत भेजी गई। साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन एसओजी को भेजा गया कि सोशल मीडिया पर डाले चाईल्ड पोनोग्राफी वीडियो की जांच की गई। चाईल्ड पोनोग्राफी वीडियो डालने वाले को IP एड्रेस के तहत ट्रेस किया गया। मोबाइल नंबर के आधार पर सोशल मीडिया पर चाईल्ड पोनोग्राफी डालने वाले संदिग्ध का पता लगया गया।
मोबाइल नंबर के आधार पर संदिग्ध क्रिमिनल चित्रकूट के संजय नगर DCM का होने का पता चला। इस मोबाइल नंबर से सोशल मीडिया पर डाले गए चाईल्ड पोनोग्राफी वीडियो की DVD बनाकर कार्रवाई के लिए भेजा गया। कार्रवाई क्षेत्र DCM चित्रकूट थाना इलाके में आने पर यहां रिपोर्ट दर्ज हुई। मोबाइल नंबर के आधार पर सोशल मीडिया पर चाईल्ड पोनोग्राफी डालने वाले DCM में छिपे क्रिमिनल की तलाश की जा रही है।