सीआईएसएफ के जवान ने लगाया फंदा,खेजड़ी के पेड़ से लटका मिला शव
सूरतगढ़ में आज थर्मल पावर प्लांट सब क्रिटिकल पावर प्लांट में सीआईएसएफ के जवान ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। जानकारी के अनुसार 1500 मेगावाट सूरतगढ़ सब क्रिटिकल परियोजना की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल यूनिट में धोबी के पद पर तैनात टोंक जिला निवासी दुर्गालाल आज सुबह से ही लापता था। जिस पर सीआईएसएफ के जवानों ने तलाश शुरू की, तो जवान का शव परियोजना में खाली पड़े जंगलनुमा इलाके में झाडियों में खेजड़ी के पेड़ से लटका मिला।
जिस पर परियोजना व सीआईएसएफ के अधिकारियों ने राजियासर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची राजियासर पुलिस ने जवान के शव को राजियासर के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार, जवान अभी पिछले दिनों ही छुट्टी काट कर वापस आया था। पुलिस ने बताया कि जवान के परिजनों को सूचना कर दी गई है। गुरुवार को परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। अभी आत्महत् के कारणों को पता नहीं चला है। राजियासर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीआईएसएफ के जवान ने लगाया फंदा,खेजड़ी के पेड़ से लटका मिला शव
