April 24, 2024

जिंदा जलाए गए मुस्लिम युवकों के परिवार से मिले सीएम : नासिर-जुनैद की पत्नियों, बच्चों को आर्थिक मदद; केस ऑफिसर्स स्कीम में

भरतपुर। गौ-तस्करी के आरोप में हरियाणा में जिंदा जलाए गए राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों के परिवार से आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुलाकात की। आज दोपहर भरतपुर के घाटमीका गांव पहुंचे गहलोत ने परिवार को आर्थिक मदद के भी निर्देश दिए।
सीएम ने जहां मृतक नासिर की पत्नी और एक गोद ली बच्ची को 1-1 लाख रुपए कैश और 4-4 लाख की एफडी की घोषणा की है।
वहीं, जुनैद की पत्नी और 6 बच्चों के लिए प्रत्येक को 1-1 लाख कैश व चार-चार लाख की एफडी का ऐलान किया गया है। इस तरह नासिर के परिवार को 10 लाख व जुनैद के परिवार को 35 लाख की आर्थिक मदद दी गई है। मुख्यमंत्री करीब 2 घंटे घाटमीका रुके।
मुख्यमंत्री ने नासिर और जुनैद के परिवारजन से मुलाकात करने के बाद कहा दोनों के बच्चों को छात्रावास, आवासीय स्कूल और हर तरह की सरकारी सहूलियत योजना के तहत दी जाएगी। मंत्री जाहिदा खान इसका ध्यान रखेंगी।

नासिर-जुनैद के परिवार को सरकार पर भरोसा
गौ हत्या अधिनियम होने के बावजूद गायों की तस्करी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून तो कई जगह टूटता है। देशभर में सविंधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
यूपी के हाथरस में दो बच्चियों के मामले में केरल से यूपी पहुंचे एक पत्रकार को अरेस्ट किया गया और डेढ़ साल बाद छोड़ा गया। आवाज उठाने पर पत्रकारों को जेल होती है। यहां मीडिया एक्टिव है। इस केस को लगातार फॉलो किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नासिर और जुनैद के परिवार को सरकार पर भरोसा है। इतनी बड़ी वारदात के बाद भी उनकी यह भावना काबिले तारीफ है।
मुआवजे के लिए परिवार ने किसी तरह की डिमांड नहीं की। उन्होंने कहा कि आरोपियों को सख्त सजा मिले, और हमें कुछ नहीं चाहिए, ये उनका बड़प्पन है।

5-5 लाख की मदद का ऐलान
मुख्यमंत्री ने कहा कि नासिर की पत्नी और एक गोद ली बच्ची को 5-5 लाख की आर्थिक मदद दी गई है। वहीं जुनैद की पत्नी और 6 बच्चों को प्रत्येक को 5-5 लाख की आर्थिक मदद दी गई है। इस मदद से मिले पैसे बच्चों के पढ़ाई लिखाई और शादी ब्याह में काम आएंगे। उनकी ठीक परवरिश हो सकेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उदयपुर की घटना हो या फिर भिवानी की। सवाल मानवीय दृष्टिकोण का है। नासिर जुनैद के साथ जो कुछ हुआ, उनके परिवार ने जो कुछ झेला उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। कैसे दोनों को किडनैप किया और जला दिया। परिवार के लिए इससे बड़ा दर्द नहीं हो सकता। यह बड़ी घटना है। देशभर में इस घटना की चर्चा है।

ये घटना उदयपुर की घटना से अलग
मुख्यमंत्री ने कहा कि नासिर जुनैद की घटना उदयपुर की घटना से अलग है। उदयपुर की घटना में आरोपियों का कनेक्शन एक पाकिस्तानी आतंकी संगठन से निकला था।
इस केस को एनआईए ने ले लिया था। राजस्थान की पुलिस का उसमें कोई रोल नहीं था। उदयपुर की घटना और इस घटना में फर्क है। उदयपुर की घटना में यूएपीए की धारा लगी। हम चाहते हैं कि नासिर-जुनैद के हत्यारों को फांसी की सजा मिले।
उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच केस ऑफिसर स्कीम के तहत कराएंगे। इसमें जांच टीम के साथ एक लीगल ऑफिसर होता है।
ताकि वह कानूनी अड़चनों को लेकर सलाह दे। मामला जल्दी निपटे। आरोपी जल्दी पकड़े जाएं, उन्हें सजा हो।
इस मामले में नासिर जुनैद के परिवार ने सरकार पर विश्वास किया। घटना होते ही जयपुर आकर मिले। आने वाले वक्त में हम किसी तरह की कोई कमी नहीं रहने देंगे।

परिजन बोले- सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार हों
पीड़ित परिवार की ओर से मोबीन अहमद ने कहा कि मामला हिंदू मुस्लिम का नहीं है। एक जघन्य अपराध हुआ है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देनी चाहिए। एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है, बाकी आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी हो।
मोबीन ने बताया कि परिवार के करीब 40 लोग मुख्यमंत्री से मिले, अपनी बात रखी, इनमें सभी परिवार के लोग थे। नासिर की पत्नी और बच्ची, जुनैद की पत्नी और बच्चे, बाकी परिवार के लोग थे।
हमारी मुख्य मांग यही है कि वारदात करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार हों। सीएम ने केस ऑफिसर स्कीम के तहत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। कहा है कि जो कर सकता हूं, वह करूंगा।

हेलिपैड के पास मुलाकात
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज भरतपुर के पहाड़ी थाना इलाके के गांव घाटमीका पहुंचे। घाटमीका गांव में बने हेलिपैड के पास ही उन्होंने नासिर और जुनैद के घर के सदस्यों के साथ मुलाकात की। इस दौरान जुनैद के 6 बच्चों से भी सीएम मिले।
मुख्यमंत्री के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सीएस उषा शर्मा, एडीजी उमेश मिश्रा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा घाटमीका गांव पहुंचे।
भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना इलाके के घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर और जुनैद की हरियाणा में हत्या के बाद इस मुद्दे पर राजनीति गर्म है। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय संयोजक असदुद्दीन ओवैसी देशभर में सभाएं कर रहे हैं। कुछ दिन पहले वे भरतपुर का दौरा भी करके गए थे और इस मुद्दे पर कांग्रेस-भाजपा पर हमला बोला था।
दो दिन से भरतपुर के कामां, पहाड़ी और नगर इलाकों में इंटरनेट बंद है। मुख्यमंत्री की घाटमीका यात्रा को देखते हुए गांव के बाहर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। किसी को भी गांव के अंदर जाने की परमिशन नहीं दी गई। सीएम अशोक गहलोत ने नासिर और जुनैद के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। इस खास यात्रा के लिए घाटमीका गांव में ही हेलिपैड बनाया गया था।