कोचिंग छात्र पर धारदार हथियार से हमला, सात टांके आए
कोटा। जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी स्थित एक कोचिंग क्लास के बाहर कोचिंग के ही एक छात्र पर दूसरे छात्र व उसके साथियों द्वारा धारदार हथियार से सिर पर वार कर घायल करने का मामला सामने आया है। छात्र व उसके साथियों ने शुक्रवार शाम को कोचिंग के बाहर ही वारदात को अंजाम दिया। घायल छात्र के सिर पर चोट आई। उसका उपचार कराया गया है।
घायल छात्र राजवीर सिंह ने बताया कि वह तलवंडी स्थित एक कोचिंग क्लास में 11वीं कक्षा में पढ़ता है। उसकी क्लास मेंं ही पढऩे वाले एक छात्र से किसी बात को लेकर कुछ दिनों से अनबन चल रही थी। छात्र उसके साथ बद्तमीजी करता था तथा देख लेने की धमकी देता था। शुक्रवार शाम 7 बजे करीब कोचिंग क्लास छूटने के बाद वह बाहर निकला और एक पार्क के पास खड़ी उसकी गाड़ी लेने गया था। जैसे ही वह गाड़ी पर बैठा इसी दौरान छात्र सहति उसके अन्य साथियों ने उस पर धारदार हथियार से सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही सभी वारदात कर भाग निकले।
राजवीर सिंह के पिता लेखराज सिंह ने आरोप लगाया कि क्लास में लडक़ा उसके साथ अभद्रता कर रहा था तथा उसने धमकी देता था। उसने इसकी शिकायत लंच के दौरान कोचिंग के रिशेप्शन पर की थी, लेकिन उन लोगों ने उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं की। जबकि उनकी जिम्मेदारी थी कि पुत्र की शिकायत पर कार्रवाई करते। हमलावर छात्र के साथ आधा दर्जन करीब लडक़े थे। हमले में उसके सिर में सात टांके आए हैं। पिता लेखराज ने जवाहर नगर पुलिस में रिपोर्ट दी है। पुलिसा मामले की जांच कर रही है।