लाठी, गंडासी से युवक पर जानलेवा हमला, थाने में शिकायत करने नाराज थे आरोपी, 14 जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज
हनुमानगढ़। प्लाट के विवाद में शिकायत देने से नाराज कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों और गंडासी से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाने में 14 जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार कन्हैयालाल (41) पुत्र जोधाराम भार्गव, निवासी पुरानी खुन्जा, सैक्टर नम्बर 12, वार्ड 10, जंक्शन ने बताया कि उसके माता-पिता हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवास करते हैं। 18 नवम्बर की शाम करीब 6 से 6.30 बजे के बीच उसका भाई अर्जुन शर्मा अपने माता-पिता से मिलने हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में अपने घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में जगदीश राय पुत्र जंगीर सिंह, सुमन देवी पत्नी जगदीश राय, जगदीश राय का पुत्र विक्की, धीरज उर्फ अभिमन्यु पुत्र गोपीराम राजपूत, गोपीराम राजपूत, धीरज की पत्नी, राकेश कुमार पुत्र ज्ञानीराम, राकेश कुमार की पत्नी पूजा राव, अविनाश बंसल और उसका भाई विक्की बंसल, अविनाश की पत्नी, राहुल कुमार पुत्र राजकुमार स्वामी और उसका भाई बुंदीश कुमार पुत्र राजकुमार, वीना स्वामी पत्नी राजकुमार, धीरज उर्फ अभिमन्यु के साथ बगल के मकान के लोग हाथ में लाठी, डण्डा, गंडासी लिए हुए मिले। धीरज के पास गंडासी थी। इन्होंने उसके भाई अर्जुन शर्मा का रास्ता रोककर जान से मारने की नियत से मारपीट की।
कन्हैयालाल ने बताया धीरज ने गंडासी से उसके भाई अर्जुन की गर्दन पर वार करने का प्रयास किया लेकिन उसके भाई ने अपने आपको बचा लिया। इससे उसके भाई अर्जुन का गला पूर्ण रूप से कटने से बच गया। इसके बाद इन सभी ने मिलकर उसके भाई को जमीन पर पटककर बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। वह अपने भाई के पीछे-पीछे आ रहा था। जब वह मौके पर पहुंचा और शोर मचाया तो नजदीक घर से ही उसकी माता संतरा देवी, पत्नी विजय लक्ष्मी और अन्य लोग वहां आ गए। इन्होंने अर्जुन को आरोपियों को छुड़ाया।
कन्हैयालाल के अनुसार आरोपी पक्ष उसके भाई और माता से प्लाट को लेकर रंजिश रखते हैं। इसकी लिखित शिकायत उसके भाई ने 18 नवम्बर की अपराह्न करीब 3 बजे जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी को की थी। उसी रंजिश के कारण इन लोगों ने उसके भाई अर्जुन पर हमला कर जान से मारने की कोशिश की। मारपीट कर शरीर पर गंभीर चोटें मारी। उसका भाई अर्जुन शर्मा राजकीय जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई कृष्णलाल के सुपुर्द की है।