दुकान में हो रही थी नशीली दवाओं की बिक्री,67 स्ट्रिप्स में 670 गोलियां मिली,जिला प्रशासन ने पिछले दिनों लगाया था प्रतिबंध
श्रीगंगानगर। सदर थाना पुलिस की टीम ने शनिवार को मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई कर नशे में उपयोग होने वाले 670 कैप्स्यूल बरामद किए। ये कैप्स्यूल 67 स्ट्रिप्स में दुकान में रखे हुए थे। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के बाद ड्रग कंट्रोलर की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई गांव मिर्जेवाला रोड पर एक मेडिकल स्टोर पर की गई।
पुलिस को इस इलाके में नशे की बिक्री होने की जानकारी मिली थी। इस पर मौके पर पहुंचकर तलाशी ली तो दुकान में सात डिब्बों में 670 कैप्स्यूल रखे मिले। इन कैप्स्यूल की स्ट्रिप्स को जब्त करने के बाद ड्रग कंट्रोल से इनकी जांच करवाई गई।पुलिस को इसके खरीद बिल भी नहीं मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान मालिक हीरालाल से इन दवाओं की खरीद के बिल मांगे तो दुकान मालिक इन्हें पेश नहीं कर पाया। इस पर संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
पिछले दिनो कलेक्टर ने जारी किया था आदेश
इलाके में नशीली दवाओं की बिक्री बड़ी परेशानी बनी हुई है। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन पिछले काफी समय से कार्रवाई कर रहा है। पुलिस से बचने के लिए नशीली दवाएं बेचने वालों ने बीच के रास्ते निकाल लिए थे। उन्होंने ऐसी दवाएं रखना शुरू कर दिया जो नशीली तो थी लेकिन उन्हें एनडीपीएस घटक वाली नहीं माना गया था। ऐसे में पुलिस को परेशानी आ रही थी। इसी को देखते हुए पिछले दिनों जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर कुछ अन्य दवाओं को भी प्रतिबंधित किया था। पकड़ी गई दवाएं उसी प्रतिबंधित श्रेणी की हैं।
दुकान में हो रही थी नशीली दवाओं की बिक्री,67 स्ट्रिप्स में 670 गोलियां मिली,जिला प्रशासन ने पिछले दिनों लगाया था प्रतिबंध
