April 16, 2024

नए बस स्टैंड पर हुआ धमाका, मचा हड़कंप : दो मिनट बाद पहुंची कोतवाली व सदर पुलिस, एंबुलेंस सबसे आखिर में आई

चूरू। चूरू शहर के नए बस स्टैंड पर शुक्रवार सुबह करीब सवा दस बजे मॉक ड्रिल किया गया। तेज धमाके के बाद आग लगने की खबर से एक बार तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन, पुलिस, आपदा राहत, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग व नगरपरिषद के फोन की घंटियां घनघनाने लगी।
रतननगर थानाधिकारी सुरेन्द्र राणा ने सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद कण्ट्रोल रूम ने एसपी, जिला कलक्टर, एडीएम, एसडीएम, पुलिस थानों, अस्पताल व नगरपरिषद सहित दमकल को सूचना दी। सूचना मिलने पर प्रशासनिक टीम, पुलिस, सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने लगी। बाद में पता चला यह सब मॉक ड्रिल का एक हिस्सा भर था।
सूचना के बाद सबसे 10 बजकर 17 मिनट पर डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क, कोतवाली थानाधिकारी सतीश यादव व सदर थानाधिकारी गौरव खिड़िया मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसपी डी आनन्द भी मौके पर पहुंचे। सबसे अंत में अस्पताल की एंबुलेंस पहुंची। इससे पहले 108 एंबुलेंस पहुंची। इसके साथ ही नगर परिषद की दमकल भी मौके पर पहुंची।