March 28, 2024

जयपुर के पावर हाउस में लगी भीषण आग : 10 से ज्यादा दमकल मौके पर पहुंचीं, पूरे शहर में यहीं से होती है बिजली सप्लाई

जयपुर। जयपुर में अजमेर रोड स्थित हीरापुरा पावर हाउस में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। पावर हाउस की घांस में लगी आग देखते ही देखते भीषण हो गई। आग ने पूरे ग्रिड सब स्टेशन (GSS) को अपनी चपेट में ले लिया। आग की जानकारी मिलने पर वीकेआई, मानसरोवर, मालवीय नगर, झोटवाड़ा और 22 गोदाम से दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
मौके पर सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) राजेन्द्र नागर पूरी टीम के साथ डटे हुए हैं। आसपास के लोग छतों पर चढ़ कर आग की लपटों को देख रहे हैं। राजेन्द्र नागर ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम को शाम 6.57 पर लोगों ने आग लगने की जानकारी दी। आग जीएसएस परिसर की घास में लगी और देखते ही देखते फैलती चली गई। 440 केवी में आग लगने के दौरान चार कर्मचारी मौके पर थे। एसबीआई स्विच बोर्ड एटेंडेंट और गार्ड इसमें शामिल हैं।
सीएफओ राजेन्द्र नागर ने बताया- आग लगभग पूरे जीएसएस में फैल चुकी है। यहां पर कई केबल हैं। साथ ही बिजली सप्लाई भी चालू है। जिसे देखते हुए बड़ी सावधानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा हैं। अभी तक किसी तरह जनहानि की सूचना नहीं है।

पूरे जयपुर में होती है बिजली सप्लाई
हीरापुरा पावर हाउस से पूरे जयपुर शहर में बिजली सप्लाई की जाती है। यह 440 केवी का जीएसएस है। यहां से चंबल पावर हाउस, नला पावर हाउस, राम मंदिर पावर हाउस, सांगानेर पावर हाउस में बिजली सप्लाई की जाती है। बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो आग लगने का सही कारण पता नहीं चला है।