April 20, 2024

बूंदी. जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक कंटेनर चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। कंटेनर भी जलकर खाक हो गया। वहीं, इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, बूंदी सदर थाना क्षेत्र में एनएच 52 पर रामगंज बालाजी गांव के पास फर्नीचर से भरे एक कंटेनर में सड़क हादसे के बाद अचानक आग लग गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस और दमकल की टीम ने किसी तरह की आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा कंटेनर जलकर खाक हो गया। घटना के सबंध में प्रत्यक्षदर्शी होटल संचालक मुकेश कुमार और सदर थाना प़भारी शोकत खान से मिली जानकारी के अनुसार, रात ढ़ाई बजे के करीब यह घटना घटी है। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे एक ट्रोले खड़ा था, जिसके चालक और खलासी होटल पर चाय पी रहे थे। इस दौरान चुरु से कोटा की ओर जा रहा फर्नीचर से भरा कंटेनर सामने खड़े ट्रोले से टकरा गया। इसके चलते कंटेनर में भीषण आग लग गई। वहीं, आग लगने से कंटेनर में बैठा चालक निकल नहीं पाया और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई।
कंटेनर में भरे फर्निचर में आग लग जाने से उसे बुझा पाना मुश्किल हो गया
इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा सदर थाना पुलिस और नगरपरिषद को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकलकर्मियों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन कंटेनर में भरे फर्निचर में आग लग जाने से उसे बुझा पाना मुश्किल हो गया था। वहीं, सदर थाना पुलिस द्वारा सड़क को वन वे कर जेसीवी मशीन की मदद से कंटेनर में भरे फर्नीचर को बाहर निकाल गया। इसके बाद आग को बुझाया गया।