लोन दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी,खुद को बताया फाइनेंस कंपनी का मैनेजर,साढ़े चार लाख रुपए से ज्यादा हड़पे
राजस्थान के श्रीगंगानगर इलाके में लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला गुरुवार को शहर के साइबर थाने में दर्ज हुआ है। आरोपी ने खुद को फाइनेंस कंपनी का मैनेजर बताया और लोन दिलाने के लिए प्रक्रिया पूरी करने को कहा। इसी प्रक्रिया के दौरान आरोपी ने पीड़ित से अपने खाते में चार लाख 57 हजार 603 रुपए जमा करवा लिए। वारदात करीब दो माह पहले हुई। रुपए ट्रांसफर करवाने के बाद जब आरोपी ने पीड़ित से संपर्क करना बंद कर दिया तो पीड़ित ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पीड़ित गांव लालगढ़ जाटान के योगेश कुमार पुत्र देवीलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि दो माह पहले 19 जुलाई को उसके पास एक फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को एक फाइनेंस कंपनी का मैनेजर विपिन गुप्ता बताया। पीड़ित को रुपए की जरूरत थी।ऐसे में वह विपिन गुप्ता की बातों में आ गया। विपिन गुप्ता ने उसे बातों में उलझाते हुए जरूरी औपचारिकताओं के लिए अपने खाते में ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करवाने को कहा। उसकी बातों में आकर योगेश ने आरोपी के खाते में चार लाख 57 हजार 603 रुपए जमा करवा लिए। कुछ समय बाद जब आरोपी ने उसका फोन अटैंड करना बंद कर दिया तो उसे धोखाधड़ी का पता लगा ओर उसने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया।
लोन दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी,खुद को बताया फाइनेंस कंपनी का मैनेजर,साढ़े चार लाख रुपए से ज्यादा हड़पे
