खाटूश्यामजी जा रहे दोस्तों को गाड़ी ने कुचला, मौत : परिवार के साथ निकले थे, रास्ते में टॉयलेट के लिए रोकी थी कार
बहरोड़ (अलवर)। खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। मामला अलवर जिले के बहरोड़ में मंगलवार रात 1 बजे की है। एक्सीडेंट NH-48 पर शेरपुर के पास हुआ। दोनों दोस्त दिल्ली से खाटूश्यामजी जा रहे थे। बहरोड़ सिटी थाने के एएसआई सुरताराम ने बताया कि बिहार के रहने वाले दो परिवार दिल्ली से टैक्सी कार के जरिए खाटूश्यामजी के लिए निकले। जिसमें बिहार हाल दिल्ली निवासी अमरकांत झा उर्फ राजू झा (47) पुत्र देवेंद्र नारायण झा अपने दोस्त निलेश कुमार (36) पुत्र छोटन सिंह के भाई और परिवार को लेकर खाटूश्याम के दर्शन के लिए जा रहे थे।
मंगलवार रात 8 बजे दोनों परिवार टैक्सी नबंर स्विफ्ट डिजायर कार लेकर रवाना हुए। रात 1 बजे वे गांव शेरपुर के पास पहुंचे। जहां उन्होंने गाड़ी को हाईवे किनारे खड़ा किया। जिस पर सभी बच्चे और महिलाएं सर्विस रोड पार करके टॉयलेट के लिए चले गए।
इसके बाद गाड़ी मालिक और ड्राइवर अमरकांत झा और उनका दोस्त निलेश कुमार जब नीचे उतरे और गाडी के पास ही टॉयलेट करने लगे। इस दौरान दिल्ली की ओर से आ रहे दूसरे वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गाड़ी का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना पर बहरोड़ सिटी थाने से ASI सुरताराम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों के शव जिला अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाए।
मृतकों के परिजन सुबह बहरोड़ पहुंचे। जहां पुलिस ने शवों का मेडिकल करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने एक्सीडेंट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
मृतक अमरकांत झा के मौसेरे भाई सुनील चौधरी ने बताया कि अमरकांत टैक्सी ड्राइवर होने के साथ-साथ 4-5 टैक्सी गाड़ियों का मालिक भी था। उसकी पत्नी पत्नी पूजा झा ने 8 महीने पहले एक बेटे को जन्म दिया था। अमरकांत और नीलेश दोनों गहरे दोस्त थे।
कार सवार सोनू ने बताया कि वह अपने बड़े भाई नीलेश कुमार के साथ दिल्ली में फ्लावर(फूल) का कारोबार करते हैं। मृतक 4 भाइयों में दूसरे नम्बर का था। जिसकी मौत के बाद अब तीन भाई बचे हैं। जिसमें एक सोनू से बड़ा और एक छोटा है।
कार में ये लोग थे सवार
कार में अमरकांत (47), नीलेश कुमार (36), नीलेश की पत्नी रुन्नी (35), बेटा देव कुमार (10), बेटी पीहू (08), सोनू (32), सोनू की पत्नी आरती (30) बेटी अन्नू (10), बेटी आरु (06) ओर बेटा लड्डू (04) साल सवार थे।