April 26, 2024

गैंगस्टर राजू ठेहट को मारी थीं 25 गोलियां : 50 घंटे बाद परिवार वाले शव लेने को हुए तैयार, गांव में लगे अमर रहे के नारे

सीकर। राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट का शव करीब 50 घंटे बाद परिवार वाले लेने को तैयार हुए। इससे पहले सीकर के एसके हॉस्पिटल में करीब 3 घंटे पोस्टमॉर्टम चला। राजू ठेहट को 25 गोलियां लगी थीं। बदमाशों ने दोनों कंधे और सीने में गोली मारी थी। सोमवार दोपहर पौने 3 बजे परिवार वाले शव लेकर गांव रवाना हुए थे। गांव में शव पहुंचते ही भीड़ राजू ठेहट और RTG जिंदाबाद के नारे लगाने लगी। शाम करीब साढ़े पांच बजे अंतिम संस्कार हुआ।
राजू ठेहट का शव एंबुलेंस से उसके पैतृक गांव ठेहट शाम करीब 4.30 बजे लाया गया। उसके अंतिम दर्शन करने रिश्तेदार, समाज और गांव के लोगों की भीड़ थी। घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में ही अंतिम क्रिया की गई।

गैंगस्टर की पत्नी शव देखकर बेसुध
गैंगस्टर का शव देखते ही उसकी पत्नी विमला बेसुध हो गई। परिवार के लोगों ने उसे संभाला और शव के पास लेकर गए। ठेहट के दोनों बेटों चीकू और नमन ने अंतिम क्रिया की। ठेहट का भाई और भतीजे भी मौजूद हैं।
इससे पहले एसके हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के बाद गैंगस्टर राजू ठेहट का शव उसके भाई को सौंपा गया। गांव में भाजपा के किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रनवा भी मौजूद हैं।

परिवार के साथ आने वाला था गांव
गांव में राजू ठेहट के पड़ोसी ने बताया कि वह चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। उसका खेत में ही घर बना हुआ है। खेत के चारों ओर तारबंदी का काम भी करवा रहा था। चुनाव के दौरान उसका परिवार के साथ गांव में ही रहने का प्लान था।

दो बदमाश 7 दिन के रिमांड पर
मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के पास डाबला से पकड़ा, जबकि तीन की गिरफ्तारी झुंझुनूं के पौंख गांव से हुई । पकड़े गए शूटर्स में से दो मनीष जाट और विक्रम गुर्जर सीकर के ही रहने वाले हैं। सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल हरियाणा के भिवानी के है। पुलिस ने इनके पास से हथियार सहित चोरी की क्रेटा गाड़ी भी बरामद की है। गिरफ्तार दो बदमाश विक्रम और मनीष को पुलिस जाब्ते के बीच सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान क्वीक रिस्पॉन्स टीम के जवान हाथों में हथियार लेकर तैनात रहे।
इससे पहले 2 दिन तक सीकर के एसके हॉस्पिटल में मुआवजा सहित कई मांगों को लेकर समाज ने धरना दिया था। रविवार देर रात समझौता होने के बाद दोनों शव लेने के लिए लोग तैयार हो गए। रात में सीकर के एसके हॉस्पिटल में एसडीएम गरिमा लाटा सहित पुलिस के जवान मौके पर मौजूद रहे थे।

इन मांगों पर बनी थी सहमति
मृतक राजू ठेहट के परिवार व गवाहों को पुलिस सुरक्षा दी जाएगी।
हत्याकांड की जांच आईजी और एसपी की निगरानी में पुलिस की विशेष टीम करेगी। हत्याकांड में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ताराचंद कड़वासरा की बेटी कोमिता कड़वासरा को सरकारी एमबीबीएस कालेज (मैनेजमेंट) के लिए आम जन के सहयोग से नि:शुल्क शिक्षा, हॉस्टल सुविधा दिलवाना व राज्य सरकार की ओर से नि:शुल्क कराए जाने के प्रयास करवाए जाएंगे।
ताराचंद के परिवार को सरकारी नियम के अनुसार आर्थिक सहायता/मुआवजा दिया जाएगा।
घायल कैलाश सैनी का नि:शुल्क इलाज व 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।