April 20, 2024

10 वें माले से कूदी छात्रा : ऑन लाइन नीट की तैयारी कर रही थी, साल भर से भाई बहिन के साथ फ्लेट में रह रही थी

कोटा। शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में लेडमार्क सिटी इलाके में एक छात्रा की बिल्डिंग के 10 वें माले से कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना शाम 7 बजे के आसपास की बताई गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। कुन्हाड़ी थाना CI गंगासहाय ने बताया कि छात्रा कृष्णा (17) बाड़मेर की रहने वाली थी। चार भाई में तीसरे नम्बर की थी। और ऑन लाइन नीट की तैयारी कर रही थी। चारो भाई बहिन लेडमार्क सिटी इलाके में कृष्णा पैराडाइज में किराए के फ्लेट में रहते है। शाम 7 बजे कृष्णा के नीचे गिरने की सूचना मिली। परिजनों को सूचना दी है। मामले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि छात्रा मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के दूसरे माले पर रहती थी। शाम के वक्त उसकी बड़ी बहिन फ्लेट में थी। कृष्णा 2 माले से 10 वें माले पर चली गई। फिर वहां से नीचे कूद गई। इलाके के लोगो ने पुलिस को सूचना दी।

11 दिन में 3 स्टूडेंट्स,फरवरी में दूसरी घटना
जवाहर नगर इलाके के 3 फरवरी की रात को हॉस्टल की छठी मंजिल से गिरने से एक कोचिंग स्टूडेंट की मौत हो गई थी। हादसा गुरुवार रात को 11:15 बजे हुआ था जब वह अपने तीन दोस्तों के साथ बालकनी में बैठा था। बैलेंस बिगड़ने से पास ही बालकनी में लगी जाली को तोड़ते हुए वह सीधा नीचे जा गिरा।मृतक इशांशु भट्टाचार्य (20) धुपगुरी, जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) का रहना वाला था। वह कोटा के जवाहर नगर इलाके में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था।
इससे पहले कोटा के विज्ञान नगर इलाके में 29 जनवरी को एक कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड का प्रयास किया था। स्टूडेंट हॉस्टल की चौथी मंजिल की बालकनी से नीचे कूद गया था। गंभीर हालत में उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। स्टूडेंट के बालकनी से गिरते हुए का CCTV फुटेज भी सामने आया था।