April 23, 2024

प्रेमिका हनी ट्रेप में फंसाती, प्रेमी खाकी वर्दी में धमकाता, अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर। चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव खैमरा कलां से दो जनों का अपहरण होने एवं बंधक बनाकर तीन लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें शामिल महिला लोगों को हनी ट्रेप के जरिए फंसाती, जबकि उसका मित्र पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को रौब दिखाता था। पुलिस ने चारों जनों को उत्तरप्रदेश के वृंदावन से गिरफ्तार किया है। चिकसाना थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि सोमवार सुबह सचिन पुत्र श्यामवीर जाट निवासी खैमरा कलां ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे पिता श्यामवीर रविवार शाम करीब 5 बजे धर्मवीर जाटव के साथ मोटरसाइकिल से कहीं गए, जो रात को वापस नहीं आए। सुबह करीब पौने 7 बजे मेरे मोबाइल पर फोन आया।
फोन पर मेरे पिता ने रोते हुए बताया कि वह वृंदावन में ओमेक्स के फ्लेट नंबर 204 पर हैं। हमें महिला कविता एवं तीन व्यक्तियों ने बंधक बना रखा है और मारपीट कर रहे हैं। यह लोग तीन लाख रुपए देने पर ही छोडऩे की कह रहे हैं। सचिन ने बताया कि पिता श्यामवीर ने दो-तीन बार फोन कर बताया कि हमारा जीवन खतरे में है। हमें महिला कविता और उसके सहयोगी दिनेश, विजय एवं रामकेश ने षड्यंत्र कर बुलाया है।
यह मारपीट कर तीन लाख रुपए मांगते हुए ब्लेकमेल कर रहे हैं। रुपए नहीं देने पर संगीन केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में तुरंत एक्शन लिया। एसपी श्याम सिंह ने सूचना मिलते ही टीम गठित की। थाना प्रभारी विनोद मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम वृंदावन भेजी। पुलिस ने यहां पहुंचकर अपहृतों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया।
पुलिस ने आरोपी दिनेश कुमार (25), पुत्र पप्पूलाल मीना निवासी ग्राम अनवार नगर मीना मोहल्ला थाना सोंप टोंक, रामकेश मरमट (22) पुत्र द्वारका प्रसाद बैरवा निवासी बैरवा मोहल्ला थाना अलीगढ़ जिला टोंक, विजय बैरवा (35) पुत्र रामहरि निवासी रेलवे कॉलोनी गोपालपुरा ढाणी सवाईमाधोपुर तथा कविता (30) पत्नी वीर सिंह मीना निवासी मकान नंबर 136 सेक्टर तीन हल्दीघाटी प्रताप नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है।