March 29, 2024

आप भी सिलेब्रिटीज के हेयर स्टाइल की दीवानी हैं और उन्हें कॉपी करने की कोशिश करती हैं। यहां सिलेब्रिटी स्टाइलिस्ट बता रही हैं आखिर क्या राज़ है सितारों के हेयर स्टाइल का और आप कैसे उनके लुक को पा सकते हैं, वह भी बिना अपने बालों को नुकसान पहुंचाए…
बांद्रा में रहने वाली क्लैरबेल सल्दाना पिछले एक दशक से दीपिका पादुकोण की हेयर स्टाइलिस्ट हैं। वह इंडस्ट्री के कई सितारों को बेहतरीन हेयर स्टाइल दे चुकी हैं। वह बालों की हेल्थ को बनाए रखने के लिए बायोटीन सप्लिमेंट और विटमिन ए पर जोर देती हैं। सल्दाना कहती हैं, ‘कलाकारों को अक्सर एक दिन में कई इवेंट्स में हिस्सा लेना होता है जिनमें शूटिंग और प्रमोशन भी शामिल हैं। ऐसे में उनके पास अपनी बालों की देखभाल करने का बहुत ही कम वक्त होता है। उनके बालों पर ढेर सारे कलर्स, हीट ट्रीटमेंट और प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए उनके बालों में नैचरल मजबूती, बनावट और लचीलापन बनाए रखने के लिए काफी काम करने की जरूरत पड़ती है। सप्लिमेंट की वजह से ही वह ज्यादा वक्त लगाए बिना अपने बालों को जरूरी पोषण देते रहते हैं।’
सिलेब्रिटीज आए दिन अपनी फिल्म के कैरेक्टर के लिए हेयर एक्सटेंशन का सहारा लेते हैं। सल्दाना कहती हैं, ‘मैं कई बार एक्सटेंशन को हाइलाइट करती हूं ताकि बालों को बार-बार कलर करने की जरूरत न पड़े।’ वह लारा दत्ता के बारे में बताती हैं, ‘लारा दत्ता अपने बालों की बहुत केयर करती हैं। उनके बाल बहुत अच्छे हैं और एक्सटेंशन उन्हें नया लुक देते हैं। वह अपने अपॉइंटमेंट्स को लेकर भी बहुत पंक्चुअल हैं और इससे हम रूटीन से उनके बालों की केयर कर पाते हैं।’ NAM मेकओवर्स की फाउंडर नेहा अद्वैक महाजन ऐक्ट्रेस श्रद्धा आर्या, मानसी श्रीवास्तव, अंकिता शर्मा और अदा खान सहित कई टीवी कलाकारों के बालों को नया स्टाइल दे चुकी हैं। श्रद्धा आर्या के बारे में वह बताती हैं, ‘श्रद्धा के किरदार को आमतौर पर लंबे और लहराते बालों की जरूरत होती है। इसके लिए हम एक्सटेंशन का इस्तेमाल करते हैं।’ एक्सटेंशंस दो तरह के होते हैं। एक- सिंथेटिक एक्सटेंशंस जिसमें आपको बालों को हीट देने की जरूरत नहीं पड़ती और इसमें बालों को वैसे ही रखना चाहिए जैसे कि उन्हें बनाया गया है। दूसरा- नैचरल हेयर एक्सटेंशन जिसे क्लाइंट के बालों को ध्यान में रखकर खास तौर पर तैयार किया जाता है। सिलेब्रिटीज आमतौर पर नैचरल हेयर एक्सटेंशंस करवाना पसंद करते हैं जिसकी कीमत लगभग 25 हजार से 50 हजार रुपये तक होती है। सिंथेटिक एक्सटेंशन किफायती होते हैं और इनकी कीमत लगभग 5 हजार से 7 हजार तक होती है।
हेयर स्टाइलिस्ट्स के अनुसार, ज्यादातर सिलेब्रिटीज अपने बालों के लिए क्लासिक कट और कलर पसंद करते हैं क्योंकि इससे वह अपने बालों के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर पाते हैं। हालांकि सल्दाना की टीम में 6 लोग हैं, फिर भी वह हेयर कटिंग खुद ही करती हैं। (कटिंग की कीमत आमतौर पर 5000 रुपये होती है।) जहां तक कलर की बात है, तो ज्यादातर कलाकारों को वह ब्राउन कलर करवाने की सलाह देती हैं क्योंकि ये रंग रील लाइफ और रियल लाइफ दोनों में काम आता है। वह कहती हैं, ‘मैं बालों पर बहुत लाइट कलर या बहुत ब्राइट शेड्स देने से बचती हूं। इसमें ट्रेंडी ब्लू और हरे भी शामिल हैं। इसका कारण है कि ऐसा करने के लिए पैरॉक्साइड का इस्तेमाल करना पड़ता है जो बालों को डैमेज करता है। हमारी हेयर कलरिंग में ब्लीच या टोनर का इस्तेमाल नहीं किया जाता और इसे करने में वक्त भी ज्यादा लगता है।’ कई कलाकार अब केवल बालों के ऊपरी हिस्से को रंगना पसंद करते हैं। सल्दाना की मानें, तो अगर आप इन रंगों की सही देखभाल करते हैं, तो ये 1 साल तक टिक सकते हैं।’