दो कारों में हुई आमने सामने की टक्कर : अजमेर दरगाह में जियारत करने जा रहा युवक घायल, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
चूरू। जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में एनएच 52 पर बुधवार दोपहर अजमेर दरगाह में जियारत करने जा रहे युवक की कार को सामने से आ रही दूसरी कार ने टक्कर मार दी। जिससे कार में एक युवक घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में एम्बुलेंस से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया।
अस्पताल में घायल कुरूक्षेत्र के शाहबाद निवासी इकबाल (45) अपने दोस्त अंगूरदीन(55) के साथ अपने गांव से अजमेर दरगाह में जियारत करने जा रहा था। तभी एनएच 52 पर लादड़िया गांव के पास सामने से आ रही कार ने उसकी कार को टक्कर मार दी। जिससे इकबाल घायल हो गया। हादसे में घायल इकबाल को लहूलुहान हालत में गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने घायलों का ईलाज किया।
अस्पताल में अंगूरीदन ने बताया कि बुधवार सुबह कुरूक्षेत्र से चले थे। मगर बीच में ही हादसा हो गया। फिलहाल दोनों घायलों का अस्पताल मे इलाज चल रहा है।