March 29, 2024

राजस्थान कांग्रेस पर 2 दिन में बड़ा फैसला ले सकता है आलाकमान, दिल्ली में बड़ी बैठकें
जयपुर।
राजस्थान कांग्रेस को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठकों का दौर जारी है। चुनावी साल में कांग्रेस आलाकमान कोई भी बड़ा रिस्क नहीं लेना चाहती है। लिहाजा ऐसे में कांग्रेस चुनाव में कूदने से पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट समेत राजस्थान के बड़े मसलों को भी सुलझा लेना चाहती है, ताकि चुनाव में असहज स्थिति पैदा ना हो। इसी कड़ी में दिल्ली में आज से मंथन का दौर शुरू हो गया है।

23 और 24 मई को दिल्ली में अहम बैठक हो रही है, जिसमें अगले दो दिन राजस्थान को लेकर कांग्रेस में महत्वपूर्ण मंथन होगा। मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ राहुल गांधी और सुखजिंदर रंधावा की बैठक होनी है। लिहाजा ऐसे में राजस्थान के मुद्दों पर रंधावा डे-टु- दे रिपोर्ट दे रहे है। प्रभारी रंधावा सोमवार को मंडरायाल से सीधे दिल्ली गए। इससे पहले रविवार को ही रंधावा दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन रमेश मीणा के कार्यक्रम के लिए रुके।

23 मई को आलाकमान के साथ रंधावा की बैठक होनी है, तो 24 को इलेक्शन स्टेट के प्रभारी और पीसीसी चीफ की दिल्ली में बैठक है। इसी कड़ी में मंगलवार की बैठक में प्रदेश के मुद्दों और हालात पर चर्चा होगी। सचिन पायलट को लेकर भी बैठक में चर्चा संभव है। इन्हीं बैठकों के लिए पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा भी दिल्ली जाएंगे। हालांकि दिल्ली में राजस्थान के अलावा बाकी चुनावी राज्यों के प्रभारी और पीसीसी चीफ को भी बुलाया गया है। कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद गद्द-गद्द कांग्रेस अब इस साल होने वाले चार राज्यों के चुनाव में जुट गई है। लिहाजा ऐसे में दो दिन दिल्ली में बैठकों का दौर चलेगा। जिसमें चुनाव को लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।