April 25, 2024

रईसजादों को विदेशी युवतियां परोसती थीं ये चीज, सफेदपोशों से मिले लिंक

मेरठ पुलिस दिल्ली-दून हाईवे स्थित ओक ट्री रिसॉर्ट से कैसिनो खेलने के आरोप में रात पकड़े गए सभी 43 आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि कैसिनो चला रहे आरोपियों का नेटवर्क दिल्ली-देहरादून से लेकर गोवा तक फैला है। कैसिनो की महफिल में ये विदेशी युवतियां बुलाते हैं। गाजियाबाद और मेरठ के कई नेताओं से भी इनका लिंक मिल रहा है, हालांकि पुलिस इसे अभी जाहिर नहीं कर रही है। 

दिल्ली-दून बाईपास के होटल ओक ट्री में रात चल रही कैसिनो पार्टी में शराब-कबाब और डांस तक का पूरा इंतजाम था। देश के कई राज्यों से रईसजादे यहां आए थे। ये नशे में झूमने शुरू ही हुए थे कि पुलिस ने छापा मार दिया। एसओजी को रात में 9 बजे ही सूचना मिल गई थी। पुख्ता जानकारी के बाद दस बजे छापा मारा गया। कार्रवाई सुबह चार बजे तक चली। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी 43 आरोपी कोर्ट में पेश किए जहां से इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

तीन दिन तक चलनी थी कैसिनो पार्टी
ओक ट्री रिसॉर्ट में चल रहे इवेंट को जो नाम दिया गया, उसमें भी ये बताया गया था कि जुए के साथ मस्ती और नशे का पूरा इंतजाम रहेगा। इसीलिए इवेंट का नाम तीन पत्ती के साथ इंज्वॉय लक एंड फन रखा गया। तीन दिन की इस पार्टी में खाना-पीना, डांस मस्ती और ऐश की तमाम सुविधाएं देने की बात कही गई।

पंद्रह से 17 तारीख तक होने वाले इस आयोजन की तारीख वाट्सएप के जरिये लोगों को भेजी गई थी। किसी वजह से पंद्रह तारीख को पार्टी हो नहीं पाई। मेरठ में 16 तारीख की रात को पार्टी हुई तो छापा पड़ गया।