March 29, 2024

1 घंटे तक अस्पताल में तड़पती रही बुजुर्ग महिला:रोडवेज बस ड्राइवर की लापरवाही से गिरी

टोंक में रोडवेज बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते मंगलवार शाम को एक बुजुर्ग महिला बस से गिरकर घायल हो गई। महिला को गंभीर हालत में सआदत अस्प्ताल में लाया गया, जहां एक घंटे तक भी डॉक्टर नहीं आया। समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण महिला दर्द से तड़पती रही। नर्सिंग कर्मियों ने महिला का प्राथमिक इलाज किया, लेकिन घायल वृद्धा के परिजन इस अव्यवस्था से काफी नाराज दिखे। करीब एक घंटे बाद डॉक्टर आया और महिला को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया।

घायल महिला के बेटे सदर थाना क्षेत्र के बंबोर निवासी इमरान ने बताया कि उसकी मां नजमा (65) दोपहर बाद करीब 3:30 बजे को रोडवेज बस से चंदलाई जा रही थी। ड्राइवर ने लापरवाही बरतते हुए उसकी मां के उतरने से पहले ही बस को रवाना कर दिया, जिससे वह गिर पड़ी और घायल हो गई। बाद में लोगों ने बस को रुकवा लिया और पुलिस को बुलाया। उधर घायल वृद्धा को शाम 4 बजे सआदत अस्पताल लाए, जहां करीब 5 बजे तक भी डॉक्टर नहीं आया। इस दौरान वृद्धा दर्द से तड़पती रही। महज नर्सिंग कर्मियों ने प्राथमिक इलाज किया। इस दौरान परिजनों ने PMO से लेकर कई सत्ताधारी पदाधिकारियों को कॉल कर डॉक्टर नहीं होने की समस्या बताई, लेकिन किसी ने भी सुनवाई नहीं की। करीब एक घंटे बाद डॉक्टर निसर्ग आए और उन्होंने बुजुर्ग महिला को जयपुर रेफर कर दिया।