April 20, 2024

कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरों को पकड़ा, 14 वारदातें कबूली

श्रीगंगानगर। कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी व खरीद करने मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक युवक चोरी का और तीन चोरी की बाइक खरीदने के आरोपी हैं। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि शहर में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की हो रही वारदातों के खुलासे के लिए कोतवाल गजेंद्र जोधा को निर्देश दिए थे। कोतवाली थाने की टीम ने खुईयां सरवर थाना के गांव पंजाबा निवासी बूटासिंह (21)पुत्र शेरसिंह रायसिख को गिरफ्तार किया।उससे पूछताछ में सामने आया कि उसने चोरी किए गए मोटरसाइकिल बेच दिए। पूछताछ में आरोपी 14 वारदातें करना कबूल किया है। चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में पक्की गांव निवासी संदीपसिंह (21) पुत्र चरणसिंह रायसिख, उसी गांव के राजविंद्रसिंह पुत्र अजीतसिंह रायसिख और खखां निवासी गोरू उर्फ गुरचरणसिंह (21) पुत्र बलदेवसिंह रायसिख को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में कोतवाली थाना से एएसआई रमेशचंद्र, एचएम सतवीरसिंह, कांस्टेबल आत्माराम, सुशीलकुमार, रामप्रताप, मनफूल, राकेश व भगवानसिंह की टीम गठित की गई थी। टीम ने कोतवाली एरिया में चोरी हुए मोटरसाइकिलों की घटनास्थल और आस पास के सीसी कैमरों के फुटेज देखे। इसके बाद आरोपी तक पहुंचे। सीओ सिटी अरविंद बैरड़ ने बताया कि आरोपी बूटासिंह रायसिख स्मैक और हेेरोइन के नशे का आदी है। वह पंजाब में हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र के गांव तीन सी बड़ी के सामने पंजाबा गांव में रहता है। वहां से पंजााबा गंगनहर के पुल को पार कर श्रीगंगानगर आ जाता था। यहां से मोटरसाइकिल चोरी कर पक्की ओर खखां सीमावर्ती गावों में अपने पहचान के लोगों को सस्ते दाम पर बेच देता था।