होमगार्ड को कार के बोनट से उछाला : कार को रुकवाने का इशारा किया था, 500 मीटर पर स्पीड में दौड़ाई
जोधपुर। जोधपुर में दो दिन पहले एक कार ड्राइवर ने होमगार्ड जवान को बीच सड़क टक्कर मार दी थी। इस हादसे में जवान गंभीर घायल हो गया था। लेकिन, अब इसका एक वीडियो सामने आया है। वहीं घायल जवान की पत्नी की ओर से शास्त्री नगर थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया है।
घटना सोमवार रात 9:30 बजे मेडिकल कॉलेज चौराहे की थी। यहां सिग्नल तोड़ फरार हो रहे कार ड्राइवर को जब रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने कार होमगार्ड जवान पर चढ़ा दी। इस घटना में होमगार्ड गंभीर घायल हो गया था, जिसे मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। हालांकि जवान को मंगलवार शाम हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है लेकिन आरोपियों के बारे में अब भी जानकारी नहीं मिल पाई है।
पहले एक तरफ लेकर गया और फिर 500 मीटर तक बोनट पर घसीटा
दरअसल, होमगार्ड प्रताप सोमवार की रात मेडिकल चौराहे पर ड्यूटी दे रहा था। इसी दौरान आखलियां चौराहे से सफेद रंग की अल्टो कार आती दिखाई दी। कार सिग्नल तोड़ आगे बढ़ने लगी तो प्रताप ने हाथ देकर कार को रुकवाया।
इस पर ड्राइवर कार को एक तरफ ले गया। प्रताप ने जब ड्राइवर को नीचे उतरने की कही तो वह आनाकानी करने लगा। इसके बाद भी प्रताप बार-बार उसे नीचे उतरने का कह रहा था। इस पर ड्राइवर ने कार को पीछे लिया और अचानक से आगे बढ़ा दी।
इस पर टक्कर से प्रताप कार की बोनट पर आ गिरा। यहां से कार ड्राइवर 500 मीटर तक कमिश्नरेट ऑफिस तक प्रताप को बोनट पर घसीटते हुए ले गया।
अचानक ब्रेक लगने से नीचे गिरा, दो दिन रखा एडमिट
रॉटरी चौराहे के पास भी एक सिग्नल पड़ता है। इस दौरान ड्राइवर स्पीड में था। यहां अचानक से उसने ब्रेक लगाए तो प्रताप उछलकर सड़क पर जा गिरा। इस पर वहां मौजूद लोगों ने कार ड्राइवर का पीछा भी किया लेकिन वह फरार हो गया।
इस पर मौके पर जमा हुई भीड़ उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंची। यहां दो दिन तक उसका इलाज चला। प्रताप के कमर, हाथ और पैर में चाट लगी।
इस घटना के बाद कार ड्राइवर के खिलाफ हत्या के प्रयास और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी में भी साफ नजर आ रहा है कि एक बाइक सवार भी कार ड्राइवर को रोकने की कोशिश कर रहा है लेकिन ड्राइवर ने अचानक कार की स्पीड बढ़ा दी थी।
बता दे इसे पूर्व भी शहर में ऐसे कई मामले हो चुके हैं। जिसमें नियम तोड़कर भाग रहे वाहन चालकों को रोकने पर पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है।
300 मीटर तक घसीटा
8 मई 2023 को कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, हैड कांस्टेबल चंपालाल के साथ पुलिस के अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। ओमप्रकाश ने फोन पर स्विफ्ट कार के ड्राइवर को बात करते देखा तो वह आगे आ गया। ड्राइवर ने कार दौड़ा दी। फुर्ती दिखाकर ओमप्रकाश बोनट पर चढ़ गया, इसलिए बच गया। वरना ड्राइवर उसे रौंद कर चला जाता, उसे 300 मीटर तक उसे घसीटा था।