April 23, 2024

मानवता हुई शर्मसार : ई-रिक्शा में डेड बॉडी को रखकर मॉच्युरी ले गई पुलिस, हाथ-पैर बाहर लटकते रहे

जयपुर। जयपुर पुलिस के मानवता को शर्मसार करने का वीडियो सामने आया है। ई-रिक्शा में डेड बॉडी को रखकर पुलिस मॉच्युरी ले गई। ई-रिक्शा में रखे शव के पैर और सिर बाहर लटकते रहे। आगे-आगे पुलिस चेतक चलती रही।
मामला जयपुर के महिला चिकित्सालय के पास का है। सर्दी से युवक की मौत होने पर रविवार सुबह शव को लालकोठी थाना पुलिस ई-रिक्शा से SMS हॉस्पिटल ले गई।
लालकोठी थाने की चेतक के ड्राइवर करतार सिंह ने बताया- महिला चिकित्सालय के पास अंडर ग्राउंड पार्किंग में एक युवक मृत मिला था। सुबह करीब 9:45 पर खेलने आए बच्चों ने इसकी सूचना दी थी। इस पर थाने की चेतक मौके पर पहुंची।
युवक की उम्र करीब 35 साल होगी। उसने काली पेंट, काली जर्सी और स्पोट्‌र्स शूज पहन रखे थे। एक साइड चेहरे को जानवरों ने नोच रखा था। प्रारंभिक रूप से जांच में युवक की मौत सर्दी से होना सामने आया है। मृतक की पहचान नहीं होने पर शव को SMS हॉस्पिटल के शवगृह में रखवाया गया।
बता दें कि जानवर के नोचने के चलते सिर को प्लास्टिक के कट्‌टे से बांधा। इसके बाद शव को ई-रिक्शा के पायदान पर रख दिया। शव के पैर और सिर बाहर लटक रहे थे और ऐसी स्थिति में ही ई-रिक्शा लाश को लेकर रवाना हो गया।

वाहनों से बचाकर चलता रहा ई-रिक्शा
पुलिस चेतक आगे-आगे चलती रही, पीछे-पीछे ड्राइवर ई-रिक्शा में लटकती लाश को लेकर चलता रहा। मॉच्युरी पहुंचने तक उसने करीब 3 KM की दूरी तय की और इस दौरान दूसरे वाहनों से बच बचाकर चलता रहा। यह दृश्य देखकर लोग भी हैरान रह गए।

कैसे ले गए शव
चेतक इंजार्च हेड कॉन्स्टेबल नरेन्द्र से जब पूछा गया कि आप शव को कैसे ले गए? तो जवाब में बार-बार उनका यहीं कहना था कि हम अपने स्तर पर शव लेकर गए।