April 23, 2024

‘मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं, 2 करोड़ रुपए चाहिए’ : ज्वेलर को धमकी भरा वॉट्सऐप कॉल; बोला- मिल के चलोगे तो बढिय़ा है

सुजानगढ़ (चूरू)। ज्वेलर को धमकी भरा वॉट्सऐप कॉल कर 2 करोड़ रुपए रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। 26 मार्च को कारोबारी के पास कॉल आया- रोहित गोदारा बोल रहा हूं। 2 करोड़ रुपए चाहिए। मामला चूरू के सुजानगढ़ का है। पीड़ित ने घटना वाले दिन ही पुलिस में शिकायत दे दी थी।
सुजानगढ़ थाने के उप निरीक्षक दलीप सिंह मीणा ने बताया कि 26 मार्च (रविवार ) को रात 8.30 बजे शहर के ज्वेलर पवन सोनी थाने पहुंचे। सुजानगढ़ की आदर्श कॉलोनी में रहने वाले पवन सोनी (42) पुत्र रामवतार सोनी की मेन मार्केट में जेडीजे ज्वैलर्स के नाम से दुकान है।
पवन ने रिपोर्ट दर्ज देते हुए बताया कि 26 मार्च की शाम 5.20 बजे उनके मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल 447435358025 नंबर से आया था। फोन उठाया तो कॉलर ने कहा- मैं रोहित गोदारा बीकानेर जेल से बोल रहा हूं…मुझे 2 करोड़ रुपए चाहिएं…मिलकर चलोगे तो बढ़िया होगा…नहीं मिलकर चलोगे तो आपको भी पता है हम क्या कर सकते हैं…हां या न का रिप्लाई करना है आज ही…नहीं तो नुकसान के लिए तैयार रहना।
पवन सोनी कुछ समझ पाते इससे पहले तुरंत 5.21 बजे उसी नंबर से दूसरा वॉट्सऐप कॉल आ गया। दूसरे कॉल में भी धमकी रिपीट की गई। इसके बाद पवन सोनी के वॉट्सऐप नंबर पर टैक्स्ट मैसेज कर 2 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई।
थाने में दी गई रिपोर्ट में पवन ने लिखा कि मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। हमें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। पुलिस ने धारा 385 व 387 में मामला दर्ज किया है। उप निरीक्षक दलीप सिंह को जांच सौंपी गई है।

साइबर टीम का गठन किया
जांच अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि इस बारे में दो दिन पहले रिपोर्ट दी गई थी। वॉट्सऐप कॉल कर फिरौती मांगने के इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर टीम का गठन किया गया। मामले की जांच के लिए टीमें लगा रखी हैं। जल्द ही समस्या का समाधान होगा।
ज्वेलर पवन सोनी की सुरक्षा की मांग पर पुलिस ने उनके आवास पर एक गार्ड उपलब्ध कराया है।

राजू ठेहट हत्याकांड में सामने आया था रोहित गोदारा का नाम
गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम सामने आया था। रोहित गोदारा नाम से एक फेसबुक पोस्ट भी की गई थी। इस पोस्ट में राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी।
बीकानेर के कालू थाना इलाके का हार्डकोर क्रिमिनल हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा 2010 से अपराध के क्षेत्र में सक्रिय है। वह लॉरेंस बिश्नोई के खास गुर्गों में शामिल है। रोहित गोदारा बीकानेर में लूणकरणसर इलाके के कपूरीसर गांव का रहने वाला है।

जयपुर पुलिस का दावा- दुबई में है रोहित
रोहित गोदारा के खिलाफ पहला मुकदमा 2010 में हत्या का दर्ज हुआ था। वह 15 बार जेल जा चुका है। जयपुर में जी क्लब में हुई फायरिंग मामले की जांच के बाद जयपुर पुलिस ने हाल ही में कहा था कि गैंगस्टर रोहित गोदारा दुबई में है।